Delhi BJP CM: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी में मंथनों का दौर जारी है. ऐसे में पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों को बुधवार (19 फरवरी) की शाम तीन बजे दिल्ली बीजेपी कार्यालय विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है, जबकि गुरुवार (20 फरवरी) को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के तमाम नेता और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आमंत्रण भेजा जाएगा. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी विधायक दल से ही चुना जाएगा. किसी सांसद या गैर विधायक के मुख्यमंत्री बनने की संभावना न के बराबर है.

27 साल बाद BJP की दिल्ली में वापसीभारतीय जनता पार्टी पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. बीजेपी ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया. पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की है. जबकि आम आदमी पार्टी ने 22 सीट पर जीत हासिल की थी.

इन नामों की चर्चा बता दें सीएम पद के लिए सबसे आगे माने जाने वालों में प्रवेश वर्मा, बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं. प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराया था और वह जाट बिरादरी से आते हैं. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है. जबकि पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित कुछ अन्य नेताओं को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- DDA Housing Scheme: फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो संडे को फुरसत के पलों में करें इस नंबर पर कॉल, जानें- अपने सवालों के जवाब