Delhi Politics: क्रिसमस सेलिब्रेशन को ध्यान में रखकर दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने विशेषतौर पर हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी ने अनेकता में एकता का संदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय हैं और सबका सम्मान करते हैं. सीएम ने कहा कि हम बेशक भाषा, धर्म, पहनावे में अलग हों लेकिन दिल से हम सभी भारतीय हैं और सभी का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि पंक्ति में खड़े आख़िरी इंसान के लिए काम करने का संदेश भारत का हर धर्म देता है और पिछले 10 साल से हमारी सरकार हर धर्म के इस संदेश, इस सपने को साकार करने का प्रयास कर रही है.
सीएम आतिशी ने कहा कि जितने धूमधाम से दीपावली मनाई जाती थी, उतने ही धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाता था. जितने धूमधाम से ईद मनाई जाती थी, उतने ही धूमधाम से ओणम मनाया जाता था. उस कैंपस में बड़े होते हुए हमने कभी ये महसूस नहीं किया कि मैं एक धर्म से हूं और मेरे पड़ोसी दूसरे धर्म से है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी त्रासदी है कि आज हमने अपने बीच में कहीं धर्म, कहीं जात-पात, कहीं भाषा की दीवारें खड़ी कर दी है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बेशक भाषा, धर्म, पहनावे में अलग हो लेकिन दिल से हम सभी भारतीय हैं और सभी का सम्मान करते हैं. सीएम आतिशी ने कहा कि क्रिसमस इस संस्कृति को याद करने का सबसे अच्छा मौका है.
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने विधानसभा के परिसर में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया है और अनेकता में एकता जो भारत के संविधान के सपने में है उसे विधानसभा के इस प्रांगण में साकार करने का काम किया है.
सीएम ने कहा कि सर्वधर्म सद्भाव का भगवान श्रीकृष्ण के संदेश ईशा मसीह के संदेश गुरुनानक देव के संदेश को साकार करने के लिए दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करते रहेंगे. वहीं इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि क्रिसमस प्यार और शांति का उत्सव है और जब हम विश्व शांति की ओर बढ़ेंगे तभी इस उत्सव को मानने का सार्थक परिणाम निकलेगा.
ये भी पढ़ें-
अरविंद सिंह लवली से कैलाश गहलोत तक, दिल्ली में BJP उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, पहली लिस्ट कब?