Delhi Congress News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी को एक झटका लगा है. कांग्रेस ने आप के खेमे में बड़ी सेंध लगाते हुए आप के 200 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं को अपने साथ मिला लिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आज आयोजित एक साधारण कार्यक्रम के दौरान आप के 200 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

कांग्रेस के साथ जुड़ने के पीछे बताई यह वजह

कांग्रेस के साथ जुड़ने वालों ने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, आदर्शों और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व एवं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के देशवासियों के लिए लगातार संघर्ष करने से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्हें डॉ. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, जितेन्द्र बघेल, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन और विष्णु अग्रवाल ने पार्टी में शामिल कराया.

कांग्रेस का पटका पहनाकर किया पार्टी में स्वागत

कांग्रेस का हाथ थामने वाले आम आदमी पार्टी के फाउंडर सदस्य राजकुमार पासवान, तुगलकाबाद विधानसभा के रविन्द्र सिंह रावत, रोहतास नगर विधानसभा से सुरेन्द्र पांचाल विश्वकर्मा, पब्लिक ग्रीवेन्सस कोऑर्डिनेटर एन आर गुप्ता, निगम प्रत्याशी आसमा रहमान, हाजी रहास, मो. मोसिन, बीएसपी निगम प्रत्याशी अख्तर सिद्दकी, सदाम, काजी हुसैन, वार्ड अध्यक्ष केहती प्रसाद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: निचली अदालत के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका, 30 जनवरी को सुनवाई