Delhi News: कांग्रेस नेता तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal+) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,  "अगर सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार चलाते हैं तो उसमें कोई आपति नहीं है. अगर कानून के मुताबिक यह संभव है तो." उन्होंने कहा, "भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है, इसलिए हमलोग 31 मार्च को विशाल रैली कर रहे हैं. मोदी (PM Modi) की सरकार सत्ता का मिसयूज कर रही है. देश में नफरत फैलाने का काम बीजेपी (BJP) और संघ परिवार कर रही है. यही उनकी मंशा है."


कौन हैं तारिक अनवर


इस सीट से कांग्रेस एक बार फिर से तारिक अनवर को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है। जबकि आरजेडी इस बार अपना दावा ठोंक रही है. इस बार आरजेडी अपने पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम को इस सीट से चुनाव लड़ने के मूड में है. कटिहार सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. जातीय समीकरण को देखते हुए आरजेडी इस सीट से मुस्लिम नेता को मैदान में उतारना चाहती है. आरजेडी इस बार कांग्रेस को यह सीट नहीं देना चाहती है.


सीएम को दिल्ली वालों की चिंता


तारिक अनवर का बयान सामने आने के बाद दिल्ली के सीएम ने ईडी की कस्टडी से दूसरा आदेश आज जारी किया. उनके आदेश को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फेंस किया. उन्होंने कहा​, ''ईडी की कस्टडी में रहने के बावजूद भी सीएम को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है. उनका आदेश है कि दिल्ली के कुछ अस्पतालों में मेडिसिन व अन्य सुविधाओं की कमी है, जिसे जल्द किया जाए. उनके आदेश पर गंभीरता से अमल किया जाएगा और समस्या समाधान के आदेश दिए गए हैं.''  सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी सरकार अपने कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.


Kangana Ranaut: सौरभ भारद्वाज का कंगना को लेकर BJP पर वार, बोले- 'वह लंबे समय से कर रहीं थी उनके लिए बैंटिग