दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक एसी बसों का उद्घाटन किया. इस दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) मौजूद रहे. बसों के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने इलेक्ट्रिक एसी बस (Electric AC Buses) की राइड भी ली, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक एसी बसें बेहद ही शानदार बसें हैं. यात्रियों के लिए इसमें बेहद आरामदायक सफर होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी दिल्ली वासियों को बधाई दी.


तीन दिन तक मुफ्त सेवा-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब घर में कोई भी नई चीज आती है तो लोग उसको बड़े शौक से इस्तेमाल करते हैं इसीलिए अगले 3 दिनों तक इन इलेक्ट्रिक एसी बसों से दिल्ली वासियों के लिए पूरी तरीके से मुफ्त सेवा दी जा रही है. यानी कि इन बसों में 26 मई तक सभी यात्रियों के लिए निशुल्क यात्रा रहेगी. किसी तरीके से किसी यात्री से कोई टिकट नहीं लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वाले इन बसों में यात्रा करें और यात्रा के बाद अपनी एक सेल्फी #IRideEBus हेयर स्टाइल से जरूर शेयर करें. इन बस में यात्रा के दौरान अपना अनुभव साझा करें. 


Delhi News: दिल्ली में खाली पड़े शिक्षक के पदों को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब


आरामदायक होगा सफर-सीएम
सीएम केजरीवाल ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक बसें पूरी तरह से एयर कंडीशनर बसे हैं जिसमें गर्मियों के दौरान यात्रियों के लिए सफर बेहद ही आरामदायक है. दिल्ली वासियों को आज उनकी बसें सौंप दी हैं जिनमें सफर बेहद ही आरामदायक है इसीलिए सभी लोग इन बसों का अनुभव लें, इनमें यात्रा करें. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि बसों को गंदा ना करें, उन्हें खराब ना करें, अच्छे से इनमें सफर करें.


और कितनी इलेक्ट्रिक बसें आएंगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर आज 150 इलेक्ट्रिक बसें उतारी गई हैं और 1 महीने बाद सरकार डेढ़ सौ और बसों को लेकर आएगी, जिसके बाद कुल 300 इलेक्ट्रिक एसी बसें सड़कों पर चलेंगी, और धीरे-धीरे प्रदूषण में कमी आएगी. दिल्ली में प्रदूषण के कई अहम कारण हैं जिसमें की एक कारण सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन भी हैं, जिसको लेकर दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में आज एक पहल की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आने वाले 1 साल में दिल्ली की सड़कों पर करीब 2000 इलेक्ट्रिक बसें लेकर आएंगे.


तीन चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए दिल्ली सरकार 1862 करोड रुपए खर्च कर रही है और डेढ़ सौ करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं, जिसके लिए हम केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को तीन इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन किया गया है, जिनका खर्चा लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए आया है, और आने वाले दिनों में और इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का उद्घाटन किया जाएगा. 


अन्य बसों के समान ही किराया
साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले 3 दिनों तक इन इलेक्ट्रिक बसों में सभी यात्रियों के लिए यात्रा पूरी तरीके से निशुल्क रहेगी और 3 दिन के बाद महिलाओं के लिए बाकी बसों के समान इन बसों में भी यात्रा निशुल्क होगी और अन्य यात्रियों के लिए दिल्ली में चल रहीं ऐसी बसों के समान ही इन बसों में किराया होगा.


Delhi News: यमुना को साफ करने की कवायद हुई तेज, दिल्ली में केमिकल से गंदे पानी को साफ करने की योजना शुरू