Noida Police Notice To Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की मुश्किलें और बढ़ती सकती हैं. नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट मामले में नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार (11 मई) को नोएडा पुलिस आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर पहुंची और वहां नोटिस चिपकाया. नोएडा पुलिस का आरोप है कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में अमानतुल्ला खान और उनके बेटे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. 


नोएडा पुलिस जब विधायक अमानतुल्ला के घर पहुंची तो उनके घर का दरवाजा बंद मिला, उसके बाद पुलिस ने वहीं नोटिस चस्पा कर दिया. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


अमानतुल्ला खान को नोएडा पुलिस का नोटिस


जानकारी के मुताबिक ये घटना नोएडा सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप की है. अमानतुल्ला खान के बेटे ने कार में पेट्रोल पहले भरवाने को लेकर पंप के कर्मचारियों के साथ बहस करते हुए मारपीट की थी. जिसके बाद वहां आप विधायक अमानतुल्ला खान भी पहुंचे थे और उन पर धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले में अब नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है.







पेट्रोल पंप पर हुए झगड़े और विधायक के बेटे की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. ये घटना 7 मई की है. वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि एक व्यक्तित कार से कुछ निकालते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों की तरफ तेजी से जाता है. और फिर उसने अपने पिता अमानतुल्ला खान को भी वहां पर बुला लिया. अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को ऐसा करने से मना करने की बजाय पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को धमकाया. 


ये भी पढ़ें:


NCR में किराए का मकान लेने में ढीली हो रहीं जेबें, नोएडा में 30 प्रतिशत तक बढ़ गया किराया