Delhi CM Arvind Kejriwal Attack On PM Modi: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सीएम केजरीवाल ने  केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान 6 बीजेपी विधायक को मार्शल आउट कर दिया गया था, इसके अलावा दो बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी और अजय महावर ने सदन से वॉक आउट किया था. दिल्ली सीएम ने बीजेपी विधायकों पर निशाना साधते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की जिसमें, उन्होंने कहा कि मणिपुर मामले में सदन में चर्चा हो रही है. वहीं बीजेपी विधायक सदन से बाहर मीडिया को बाइट दे रहे हैं, क्यूंकि इन्हें मणिपुर के तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं है.


दिल्ली विधानसभा में पीएम मोदी पर निशाना चाहते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मणिपुर में बीते 90 दिनों में 6500 FIR हुए, 4000 लोगों के घर जलाए गए,  60000 मणिपुर निवासी बेघर हो गए, 150 से अधिक लोगों की मौत हुई, 350 धार्मिक स्थलों को जलाया गया लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं. मणिपुर घटना को लेकर पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हुई कि आखिर में इस देश में इतनी हिंसा क्यों. इस प्रकार से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ वह पूरे देश को शर्मसार करने वाला था. मानो हमारी बेटियों की इज्जत लूट रही हो और बाप देख रहा हो ऐसी हालत हो गई. बीते 9 सालों में देश ने कई विपरीत हालात देखे हैं, लेकिन उन समयों में देश ने खुद को बेसहारा महसूस किया है. जब-जब देश में आपदा आई है प्रधानमंत्री चुप हो गए.


दिल्ली सीएम ने महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले पर भी केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यह हमारी बेटियों की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा हुआ गंभीर विषय रहा, लेकिन इस मामले पर भी पीएम मोदी चुप रहे. महिला पहलवान बेटियां एक शब्द सुनने के लिए तरस गईं.


दिल्ली सीएम ने सदन में चीन सीमा विवाद का मामला भी उठाया जिसमें उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली से डेढ़ गुना इलाका चीन के कब्जे में लेकिन फिर भी पीएम मोदी चुप है. यह बताता है कि चीन से प्रधानमंत्री मोदी की कोई चुपके-चुपके डील हुई है. वहीं कांग्रेस पर नरमी दिखाते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि कम से कम पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1962 में चीन से युद्ध तो किया था. इसलिए आज देश पूछता है कि बिजनेस करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या फिर देश की रक्षा करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए. कम से कम चीन को आंख दिखाने की हिम्मत तो दिखाओ.


भ्रष्टाचार के मामले पर केंद्र सरकार की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ तो कार्रवाई कर दी गई लेकिन नीरव मोदी और अन्य भ्रष्ट उद्योगपतियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. सदन में अपनी बात को खत्म करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि मणिपुर हिंसा पर जरूर बोलिए. किसी भी विषय पर बात बाद में कीजिएगा लेकिन मणिपुर को बचा लीजिए. जिसके बाद दिल्ली विधानसभा के सत्र को कल के लिए स्थगित कर दिया गया.


ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: गटर का पानी पीने को मजबूर लोग, AAP विधायक बोले- 'दिल्ली जल बोर्ड के पास पर्याप्त फंड नहीं'