Delhi Classroom Corruption Case: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार के मामले में अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सिसोदिया और पार्टी के एक और नेता सत्येंद्र जैन को समन भेजा है. 

ACB ने सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. यह समन दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में क्लासरूम और सेमी-परमानेंट स्ट्रक्चर निर्माण से जुड़े एक बड़े घोटाले को लेकर जारी किया गया है.

क्या है आरोप?ACB ने बताया कि अप्रैल में दोनों नेताओं के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी. आरोप है कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब करीब 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया. यह घोटाला 12,748 क्लासरूम या सेमी-परमानेंट स्ट्रक्चर के निर्माण के दौरान हुआ.

मनीष सिसोदिया के पास उस समय वित्त और शिक्षा विभाग थे, वहीं सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग (PWD) जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय थे. ACB की प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं के संकेत मिले हैं.

दिल्ली शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जा चुके हैं जेलगौरतलब है कि मनीष सिसोदिया पहले से ही कथित दिल्ली शराब घोटाले के मामले में 17 महीने तक जेल में रह चुके हैं. वहीं सत्येंद्र जैन को भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में 2 साल से अधिक हिरासत में रहने के बाद जमानत मिली थी.

अब एक बार फिर दोनों नेताओं पर भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आने से आम आदमी पार्टी की चिंता बढ़ गई है. पार्टी का कहना है कि यह बीजेपी की राजनीतिक साजिश है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

फिलहाल दोनों नेता जमानत पर बाहर हैं, लेकिन इस नए समन के साथ ही एक बार फिर दिल्ली की सियासत गरमा गई है.