Delhi News: दिल्ली के खजूरी इलाके में 30 फीटा रोड पर बुधवार (28 मई) की शाम को दो समुदायों में जमकर बवाल हो गया. बताया जा राह है कि यह विवाद मामूली सी बात पर शुरू हुआ था, जिसने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. शुरुआत घर के आगे बकरी बांधने से हुई और शाम होते होते एक समुदाय के घर पर दूसरे समुदाय के करीब 7-8 लड़रे लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और युवक की पिटाई कर दी. 

Continues below advertisement

इसके बाद पीड़ित लड़के के समुदाय वालों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स लगाई गई है. पुलिस मौके पर है और फिलहाल इलाके में शांति है. किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है. 

खजूरी इलाके में क्या हुआ था?स्थानीय लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति के घर के सामने बंधे बकरे हटान के लिए उसने बकरे के मालिकों से अनुरोध किया. उसका कहना था कि यह कोई बकरा मार्केट नहीं है, यहां बकरे खड़े करने से गंदगी होती है और सफाई मुश्किल हो जाती है. इसपर बकरा मालिक बहस करने लगे और फिर गाली-गलौज शुरू कर दी. जो शख्स बकरा लेकर आया था, वो चला गया लेकिन दूसरा व्यक्ति गाली-गलौज करने लगा और बाद में वहां से चला गया. 

Continues below advertisement

दोपहर में जब उन्हें समझा बुझा कर भेज दिया गया, तो वे चले गए. हालांकि, उसी रात करीब 9.30 बजे कुछ 7-8 लड़के लाठी-डंडों के साथ वापस आए और शिकायत करने वाले शख्स की बुरी तरह से पिटाई कर दी. 

बकरों के खड़े होने से आती थीं दिक्कतेंदरअसल, जिस बिल्डिंग के नीचे बकरे खड़े थे, वो पांच मंजिला इमारत है. हर फ्लोर पर फ्लैट बने हैं. ऐसे में मकान मालिक का कहना था कि जो लोग यहां रहते हैं, वो अपनी गाड़ियां कहां खड़ी करेंगे? अगर लोगों को दिक्कत है तो जाहिर है कि बकरे हटाने के लिए बोला जाएगा. लोगों का आरोप है कि बकरा खड़े करने वाले लोग लगातार इलाके पर ऐसे ही कब्जा कर रहे हैं. दोपहर तक इलाके की हालत खराब हो जाती है.