Delhi News: दिल्ली के मं​त्रियों और ​अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और एक-दूसरे पर भरोसा न करने का मामला पहले ज्यादा गहरा गया है. अब दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विशेष सचिव सतर्कता वाईवीवीजे राजशेखर के कार्यालय से संवेदनशील फाइल और दस्तावेज हटाए जाने के दावों को एक साजिश करार दिया है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामले में साजिश का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस में शिकायत भी दी है.


दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आईएस अधिकारी राजशेखर और मुख्य सचिव नरेश कुमार पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. हालांकि, भारद्वाज के आरोपों पर दिल्ली के मुख्य सचिव और सेवा विभाग में विशेष सचिव की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. 


9 साल पुराना है विवाद


बता दें कि दिल्ली सरकार सेवा विभाग को लेकर केद्र और राज्य सरकार के बीच पिछले नौ सालों से विवाद चल रहा है. यह विवाद अब इतना गहरा गया है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का का फैसला दिल्ली सरकार में आरे के बाद ​केंद्र ने अध्यादेश लाकर शीर्ष अदालत के फैसले को ही बदल दिया. सेवा विभाग से संवेदनशील फाइल इधर-उधर होने की घटना भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने और अध्यादेश लागू होने के बीच के आठ दिनों की है. इसको को एक वीडियो भी वायरल हो चुका है. वायरल वीडियो में साफ देखा गया था कि सेवा विभाग से कमरे कुछ लोग फाइल लेकर किसी दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं.


केस दर्ज कर कार्रवाई करे पुलिस


खास बात यह है कि जिस फाइल को लेकर दिल्ली के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और मंत्रियों के बीच तनातनी है, वो दिल्ली नई आबकारी नीति संबंधित फाइल है. इस मामले में जांच सेवा विभाग में कार्यरत विशेष सचिव राजशेखर कर रहे थे. दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित फाइल भी उन्हें के पास था. उसी फाइल को रात के समय उनके दफ्तर से निकाल कहीं और ले जाया गया. उसके बाद से यह मामला और ज्यादा गरमा गया. दोबारा से सर्तकता विभाग विशेष सचिव का कार्यभार मिलने और एलजी की ओर से मामले की जांच शुरू करने का आदेश मिलने के बाद से उस फाइल को एक बार फिर राजशेखर ने अपने कब्जे में ले लिया. उसी फाइल को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के बीच संबंध सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अब मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक साजिश करार देते हुए दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.  


 यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'LG पलट सकता है कैबिनेट का फैसला,' अरविंद केजरीवाल का दावा- भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ