SBSCollege Delhi: कॉमेडियन से राजनेता बने भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज पंजाब (Punjab) के 17वें मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ली. पार्टी और मान की इस सफलता पर बधाई देते, दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के सक्रिय कार्यकर्ता और शहीद भगत सिंह कॉलेज (Shaheed Bhagat Singh College) के चेयरमैन फिरोज खान (Firoz Khan) ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही कॉलेज चेयरमैन ने निर्वाचित सीएम को शहीद भगत सिंह के कॉलेज के सौ साला दीक्षांत समारोह (Convocation) में शामिल होने का निमंत्रण भी भेजा है.


शहीद भगत सिंह कॉलेज के चेयरमैन ने पत्र लिख कर कही यह बात
नव निर्वाचित सीएम भगवंत मान को भेजे गए निमंत्रण पत्र में, कॉलेज के चेयरमैन फिरोज खान कहा कि, "वेसे तो पंजाब की यह जीत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़े परिश्रम का फल है, लेकिन आम लोगों के दिल में आपके लिए जो प्रेम और जगह उसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. इसलिए आप सबसे ज्यादा बधाई के हकदार हैं." 


Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए AAP का नया प्लान, होली बाद होगा डोर टू डोर कैंपेन


शहीद भगत सिंह के कॉलेज के चेयरमैन फिरोज खान ने पत्र में, सीएम भगवंत मान आमंत्रित करते ही कहा, "हम सब को बहुत ख़ुशी होगी अगर आप कॉलेज के सौ साला दीक्षांत समारोह में आने का निमंत्रण स्वीकार करते, हमें अपना कुछ बहुमूल्य समय दें." उन्होंने आगे कहा कि, "आपके इस कार्यक्रम के शामिल में होने से शहीद भगत सिंह के बारे में आपके विचार जानने का अवसर प्राप्त होगा.


भगवंत मान ने ली शहीद भगत सिंह के गावं में मुख्यमंत्री पद की शपथ
पंजाब के 17 वें मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान ने आज शहीद भगत सिंह के गावं पैतृक गांव नवांशहर के खट्कड़ कलां में शपथ ली. बता दें, हालिया विधानसभा चुनाव में आप ने पंजाब के 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर ऐतिहासिक जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी ने अपनी स्थपाना के बाद, पहली बार दिल्ली से बाहर किसी राज्य में सरकार बना रही है.  


 


यह भी पढ़ें:


Delhi News: शराब की कीमतों में छूट देने पर रोक के आदेश को HC में चुनौती, सोमवार को होगी सुनवाई