राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में अवैध निर्माण के खिलाफ एमसीडी (MCD) के अभियान का आज तीसरा दिन है. दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) का बुलडोजर आज लोधी रोड इलाके में चलेगा. जिन इलाकों में आज दक्षिणी दिल्ली एमसीडी की कार्रवाई होगी उसमें मेहरचंद मार्केट लोधी रोड और जेएलएन मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाके शामिल हैं.
कल कहां चला बुलडोजरइससे पहले कल न्यू फ्रेंड कॉलोनी में अवैध निर्माण पर दक्षिण दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर चला तो वहीं दूसरी तरफ मंगोलपुरी इलाके में उत्तरी नगर निगम का बुलडोजर दौड़ा. इस दौरान आप विधायक मुकेश अहलावत ने विरोध करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया गया.
एफआईआर की मांगबता दें कि वहीं दूसरी ओर आप नेता अमनातुल्लाह ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एमसीडी की कार्रवाई को अवैध करार देते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें MCD के गैरजिम्मेदार लोगों पर FIR की मांग की है..
विरोध मार्च निकाला जाएगाजैसे जैसे एमसीडी का बुलडोजर आगे बढ़ रहा है सियासी तूफान भी तेज होता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के बाद अब लेफ्ट संगठन भी इसके विरोध में उतर आए हैं. लेफ्ट संगठन बुलडोजर और अतिक्रमण की कार्यवाही के विरोध में विरोध मार्च निकालेंगे, जो कश्मीरी गेट से लेकर उपराज्यपाल के आवास तक चलेगा.