Delhi Budget Session 2024: दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया है. स्पीकर ने बीजेपी विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप LG का अपमान कर रहे है. हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने बीजेपी विधायक अजय महावर और विजेन्द्र गुप्ता को मार्शल आउट किया. मार्शल ने दोनों को बाहर निकाल दिया है.


दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट आज यानी 15 फरवरी से शुरु होकर 20 फरवरी तक चलेगा. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने अभिभाषण के साथ बजट सेशन की शुरुआत की. अभिभाषण के दौरान एलजी सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा दे रहे थे. इसी दौरान विपक्षी सदस्यों की ओर से हंगामा किया जाने लगा. 


15 फरवरी से 20 फरवरी तक बजट सत्र


दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना इस बार का बजट पेश करेंगी. 15 फरवरी से 20 फरवरी तक बजट सत्र है लेकिन अभी ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि किस दिन बजट पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश करेगी.


दिल्ली बजट में क्या रह सकता है खास?


दिल्ली विधानसभा में इस बार बजट पेश करने के दौरान साल 2047 तक की कार्ययोजना की तस्वीर देखने को मिल सकती है. बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर कई एलान किए जा सकते हैं. हेल्थ से संबंधित बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने को लेकर जोर रह सकता है. परिवहन, पर्यटन के साथ ही पर्यावरण पर फोकस किए जाने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी को एक धरोहर और सांस्कृतिक सेंटर के तौर पर भी विकसित करने का प्लान है. इसके अलावा ई-वाहन को लेकर भी बजट में कुछ घोषणाएं हो सकती हैं. 


ये भी पढ़ें:


Farmers Protest: इस बार किसानों को रियायत देने के मूड में नहीं है पुलिस, 30 हजार जवान बॉर्डर पर तैनात, जानें- आगे की योजना