Delhi News HIghlights: दिल्ली और हरियाणा में खत्म हुआ चुनाव प्रचार, 25 मई को वोटिंग का इंतजार

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 7 और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है. इन सीटों पर अब 25 मई को वोटिंग होगी.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 23 May 2024 06:13 PM
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. यहां की सभी सात सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर लगातार दो बार से बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. इसबार उसका मुकाबला कांग्रेस और आप गठबंधन से है. आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

परेशान करना बंद कर दें- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे अभी तक झुकाने और तोड़ने की कई कोशिश की, लेकिन मैं नहीं झुका, लेकिन आज तो आपने सभी हदें पार कर दी. आज आपने मेरे मां बाप को परेशान किया. मोदी जी आपकी लड़ाई मुझसे है आप मेरे मां-बाप को परेशान करना बंद कर दें.

Arvind Kejriwal News: सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी पर निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री, आपकी लड़ाई मुझसे है. कृपया मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए.


 





चीन हमारे देश पर आक्रमण कर रहा है- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि चीन हमारे देश पर आक्रमण कर रहा है, हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. हमें आंखें दिखा रहा है लेकिन मोदी सरकार इसको स्वीकार नहीं कर रही है और चीन के साथ व्यापार बढ़ाती जा रही है. नरेंद्र मोदी और बीजेपी आम आदमी पार्टी की ग्रोथ से घबरा रही है. हमारे ऊपर लगातार फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं, लेकिन हम सच्चाई के साथ खड़े हैं और लड़ रहे हैं. INDIA गठबंधन इस चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें जीत रहा है और 4 जून को बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है.

मैं माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं- सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन, वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.

दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं सीएम केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को पूछताछ के लिए एक कमरे में लेकर बैठे हैं.

सीएम केजरीवाल के माता-पिता का बयान आज दर्ज नहीं करेगी पुलिस

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी. पुलिस सीएम आवास नहीं आ रही है.

सीएम केजरीवाल के माता-पिता को परेशान किया जा रहा- आतिशी

स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी, आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "सभी हदें पार हो गई हैं क्योंकि उनके (दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल) बूढ़े और बीमार माता-पिता को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. क्या प्रधानमंत्री इतने नीचे गिर गए हैं कि बूढ़े माता-पिता को परेशान किया जा रहा है? दिल्ली की जनता अपने वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी. यह सब बीजेपी की साजिश है."

संजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक दुर्भावना में इतना नीचे गिर चुके हैं कि पहले उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों को फिर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया. आज तो उन्होंने सभी हदों को पार करते हुए अरविंद केजरीवाल के बूढ़े और बीमार माता-पिता को पुलिस से परेशान करने की योजना बनाई है.

सुनीत केजरीवाल से भी हो सकती है पूछताछ

स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल से भी पूछताछ हो सकती है. 

सौरभ भारद्वाज और आतिशी पहुंचे सीएम आवास

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होने वाली पूछताछ से पहले आप के नेताओं का सीएम आवास पहुंचना जारी है. मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी सीएम आवास पहुंच गए हैं.

अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ से पहले AAP ने किया ये पोस्ट

आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होने वाली पूछताछ को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा, "ये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माता हैं, जिन्होनें हाल में ही केजरीवाल के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन किए थे. ये काफी समय से बीमार चल रहीं हैं, इन्हें चलने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ती है. आज तानाशाह मोदी पूछताछ के नाम पर इन्हें प्रताड़ित करने के लिए पुलिस भेज रहा है. अपनी गंदी राजनीति के लिए और कितना गिरोगे मोदी जी?"

सीएम आवास पंहुच रहे आप नेता

स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस आज सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी. सुबह 11:30 बजे दिल्ली पुलिस को पूछताछ के लिए समय दिया गया है. सीएम आवास पर ये पूछताछ होगी. आप के सभी बड़े नेता सीएम आवास पंहुच रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता से पुलिस की पूछताछ का आप विरोध कर रही है. आप नेता गोपाल राय सीएम आवास पहुंचे हैं.

आप नेताओं ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप

आप नेताओं ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला करते हुए सवाल किया है कि क्या उन्हें लगता है कि केजरीवाल के माता-पिता कथित मारपीट में शामिल थे. स्वाती मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने  उनके आवास पर गईं तो अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ ‘मारपीट’ की. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है.

माता-पिता से पूछताछ को लेकर क्या बोले थे सीएम केजरीवाल?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया था कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके ‘बूढ़े’ माता-पिता से पूछताछ करने आएगी. उन्होंने पूछताछ का कारण नहीं बताया लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में आएगी.

बैकग्राउंड

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों जहां जनसभाओं और रोड शो के जरिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ओर से स्वाति मालीवाल केस में सीएम केजरीवाल के माता-पिता से गुरुवार को पूछताछ का दावा किया जा रहा था. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस, स्वाति मालीवाल केस में सीएम केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी.


सीएम केजरीवाल के माता-पिता की तरफ से दिल्ली पुलिस को पूछताछ के लिए 23 मई यानि आज का समय दिया गया था. दिल्ली पुलिस की टीम सुबह साढ़े 11 बजे पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने वाली थी.


आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल के परिवार को लेकर बीजेपी को घेरा जा रहा है. मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी रोजाना नया षड्यंत्र कर रही है. पहले स्वाति मालीवाल का मामला लेकर आए. फिर विदेश फंडिंग और वो नहीं चला तो अब पानी रोकने की कोशिश की जा रही है. अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ को मंत्री आतिशी ने बीजेपी की सबसे घटिया और नीच चाल बताया.


दूसरी तरफ गुरुवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोकने वाली हैं. वोटिंग से 36 घंटे पहले आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी कोई जनसभाएं या रोड शो नहीं कर सकेंगे. न ही किसी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकेंगे. बस घर-घर जाकर मतदाताओं से वोटिंग की अपील कर सकते हैं.


बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 162 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में 1 करोड़ 52 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिसमें 82 लाख पुरुष और 70 लाख के करीब महिला मतदाता शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है, जिससे पहले आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं.


यह भी पढ़ें: क्या चुनावी राजनीति में कदम रखेंगीं सुनीता केजरीवाल? CM अरविंद केजरीवाल ने खुद साफ किया रुख


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.