Brahmpuri mosque News: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में मस्जिद के विस्तार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. गली नंबर 12 के कई निवासियों ने अपने घरों के बाहर "यह मकान बिकाऊ है" के पोस्टर लगा दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सांप्रदायिक तनाव की आशंका के कारण वे घर छोड़ने का मन बना चुके हैं.  

गली नंबर 12 की निवासी नीतू का कहना है कि 2020 में यहां दंगे हुए थे, जिससे इलाके में पहले ही कई परिवार पलायन कर चुके हैं. अब मस्जिद का विस्तार किया जा रहा है, जिससे विवाद और बढ़ सकता है. नीतू के अनुसार, "मंदिर के सामने मस्जिद बनाने से विवाद होगा. महिलाओं को मंदिर जाने में असहजता होगी. हमें मस्जिद से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन गेट मंदिर के सामने क्यों खोला जा रहा है?"  

कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 2 मार्च की रात को उनके घरों पर पथराव किया गया और धमकियां दी गईं. एक निवासी ने कहा, "रात में शटर पर लात मारी गई, गालियां दी गईं और माहौल खराब करने की कोशिश की गई."  

मुस्लिम पक्ष का क्या कहना है?वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मस्जिद के विस्तार की योजना का उद्देश्य सिर्फ नमाजियों को बेहतर सुविधाएं देना है. मस्जिद के ट्रस्टियों का कहना है कि नया गेट गली नंबर 12 में नहीं खोला जाएगा और इस संबंध में एक बोर्ड भी लगाया गया है ताकि किसी को गलतफहमी न हो. स्थानीय निवासी उस्मान ने कहा, "हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि गेट गली नंबर 12 की ओर नहीं खुलेगा. हमें यहां विवाद नहीं चाहिए."  

पुलिस का बयानदिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की गई है, लेकिन अब तक किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार, "गली नंबर 12 में मस्जिद का कोई नया गेट नहीं खोला जा रहा है. हमने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है."  

पुलिस ने कहा कि 2-3 मार्च की रात पथराव की शिकायत की जांच की गई, लेकिन कोई सबूत नहीं मिला. CCTV फुटेज में भी ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई. पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में कोई PCR कॉल भी नहीं आई थी.

क्या होगा आगे?फिलहाल, मस्जिद का विस्तार कार्य रोक दिया गया है और दिल्ली नगर निगम ने निर्माण कार्य पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है और लगातार गश्त कर रही है. 

ब्रह्मपुरी का यह मामला बेहद संवेदनशील है, ऐसे में प्रशासन को निष्पक्ष रूप से काम करते हुए दोनों पक्षों के बीच विश्वास बनाए रखना होगा ताकि इलाके में शांति बनी रहे.

ये भी पढ़ें -   Delhi: 'मैं 10 साल से कह रहा हूं कि...', अरविंद केजरीवाल के काफिले पर संदीप दीक्षित का बड़ा बयान