Sandeep Dikshit On Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा में मिली हार के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपने परिवार के साथ पंजाब के होशियारपुर पहुंचे हैं. यहां केजरीवाल होशियारपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में 10 दिनों तक रहेंगे. इस बीच पंजाब पहुंचने पर अरविंद केजरीवाल के काफिले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के काफिले को लेकर कहा, "उन्हें दिखावटी और शान-शौकत वाली जीवनशैली की आदत हो गई है. मैं 10 साल से कह रहा हूं कि उन्हें सत्ता का लालच है. जब उन्हें सादगी के आधार पर वोट मिलते थे, तब भी हम कहते थे कि उनकी सादगी दिखावा है. उन्हें सत्ता के साथ मिलने वाली शान-शौकत की इतनी आदत हो गई है कि विपश्यना में भी उनके काफिले में 100 गाड़ियां होती हैं."
पंजाब में किसानों के साथ कोई खड़ा नहीं हुआ- संदीप दीक्षितउन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "किसानों की समस्या भारत सरकार ने पिछले कई सालों से बिल्कुल नहीं देखी और अब तो ये बात भी स्पष्ट हो रही है कि पंजाब सरकार भी उस तरीके से संवेदनशील नहीं है. ये बात तो स्पष्ट हो गई कि चाहे बीजेपी हो आम आदमी पार्टी की सरकार हो, इनमें से कोई भी पंजाब में किसानों के साथ खड़ा नहीं है."
बता दें अरविंद केजरीवाल जब होशियारपुर पहुंचे तो उनके साथ 20 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला था. इसके अलावा उनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा कमांडो भी थे. इसी बीच केजरीवाल के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंजाब पहुंचने पर केजरीवाल के आगे और पीछे लाल और नीली बत्तियों वाली गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था. इस वजह से पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार और केजरीवाल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.