Delhi Latest News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में गुरुवार (23 जनवरी) को एक इमारत की दीवार आंशिक रूप से ढह जाने से पांच मजदूरों के घायल होने की सूचना है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना शाम के समय करीब 5.25 बजे मकान नंबर 53 की है. दरअसल, तीसरी मंजिल की दीवार अचानक ढह गई, जिससे साथ वाले घर की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई.
इस हादसे में मकान में रहने वाला परिवार बाल-बाल बच गया. दीवार गिरने से चारों तरफ अफरातफरी मच गई. पास के घरों के लोग जान बचाने के लिए अपने घर से भागने लगे. हादसे के समय दीवार को तोड़ने का काम किया जा रहा था.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया, "घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और दमकल की टीमें भी वहां पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया."
दीवार गिरने के बाद से मालिक फरार
दिल्ली पुलिस के अनुसार घायल मजदूरों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. दीवार का मलबा पास के घर पर गिर गया, जिससे उसकी छत को नुकसान पहुंचा. फिलहाल, इमारत के मालिक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घायल मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है. पीड़ितों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस हादसे की पुलिस जांच कर रही है.
टीओआई ने दिल्ली फायर सेवा के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद 18 दमकल कर्मियों साहित 3 फायर टेंडर मौके पर राहत और बचाव के लिए भेजे गए थे. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आउटर नॉथ दिल्ली में दो मंजिला मकान गिरने की घटना में बचाव दल ने एक ही परिवार के 6 लोगों की जान बचाई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल बोले- 'मैं योगी आदित्यनाथ से सहमत हूं कि...', अमित शाह का किया जिक्र