Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (23 जनवरी) को पहली सभा को संबोधित किया. किराड़ी में बीजेपी के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में उन्होंने रैली की. इस दौरान सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर घुसपैठियों की मदद करने और दिल्ली की कानून व्यवस्था पर जोरदार हमला बोला. वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी पर पलटवार किया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कर कहा, "योगी जी, अमित शाह को गाइड करें. आज योगी जी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. मैं उनसे सहमत हूं कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है, कानून व्यवस्था अमित शाह के अधीन है. दिल्ली पर 11 गैंगस्टर ने कब्जा कर रखा है. उन्हें अमित शाह को गाइड करना चाहिए कि कैसे कानून व्यवस्था को ठीक करना है."
सीएम योगी ने क्या कहा?योगी आदित्यनाथ ने जनसभाको संबोधित करते हुए कहा कि 2020 के दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की मिलीभगत पूरी तरह से उजागर हो गई. ये लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इन्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली की सड़कों से बेहतर नोएडा की सड़कें हैं. योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी को झूठ का एटीएम बताया और धोखा देने का आरोप लगाया.
योगी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को भी धोखा दिया. वे देश और जनता को धोखा दे रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वो यमुना में अपने मंत्रियों के साथ जाकर स्नान कर सकते है क्या? मुझे नहीं लगता जनता की अदालत में उन्हें माफी मिलनी चाहिए. ये राजधानी है यहां NDMC के क्षेत्र को छोड़ दे तो दिल्ली में सड़क, पानी, बिजली की क्या स्थिति है.
एक दशक पहले तक सुविधाओं के लिए सड़क, मेट्रो और स्वच्छता के लिए लोग दिल्ली आते थे, लेकिन आज क्या बना दिया है सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क पता ही नहीं चल रहा है.