Delhi BJP Zila Adhyaksh: दिल्ली में बीजेपी ने 14 जिला अध्यक्षों के नाम की सूची जारी की है. बीजेपी आलाकमान ने विचार विमर्श के बाद जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल कर लिए हैं. बीजेपी की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसके अनुसार, शाहदरा से दीपक गाबा, मयूर विहार से विजेंद्र धामा, चांदनी चौक से अरविंद गर्ग और करोल बाग से बिरेंद्र बब्बर को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा, महरौली से रवींद्र सोलंकी, नवीन शाहदरा से मास्टर विनोद, उत्तर पूर्व दिल्ली से यूके चौधरी, केशवपुरम से अजय खटाना, उत्तर पश्चिम से विनोद सहरावत और नई दिल्ली से रवींद्र चौधरी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं, बाहरी दिल्ली से रामचंद्र चावरिया, नजफगढ़ से राज शर्मा गौतम, दक्षिणी दिल्ली से माया बिष्ट और पश्चिमी दिल्ली से चंद्रपाल बख्शी को बीजेपी ने जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर संगठन को और एक्टिव और मजबूत करने की ओर बड़ा बीजेपी आलाकमान का यह बड़ा कदम माना जा रहा है.
दो महिलाओं को सौंपी जिम्मेदारी
बीजेपी की नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट में दो महिलाएं शामिल हैं. नजफगढ़ से राज शर्मा गौतम, दक्षिणी दिल्ली से माया बिष्ट पर बीजेपी ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने का भरोसा जताया है.
जिला अध्यक्षों की लिस्ट
दीपक गाबा - शाहदरा विजेंद्र धामा — मयूर विहार अरविंद गर्ग - चांदनी चौकबिरेंद्र बब्बर- करोल बाग रवीन्द्र सोलंकी - महरौली मास्टर विनोद - नवीन शाहदरा यू के चौधरी — उत्तर पूर्वअजय खटाना- केशवपुरम विनोद सहरावत - उत्तर पश्चिम रविन्द्र चौधरी - नई दिल्लीरामचंद्र चावरिया - बाहरी दिल्लीश्रीमती राज शर्मा गौतम - नजफगढ़माया बिष्ट - दक्षिणी दिल्ली चंद्रपाल बख्शी - पश्चिमी दिल्ली
यह भी पढ़ें: फिर पांव पसार रहा कोरोनावायरस! दिल्ली में कोविड के कुल 104 मामले, एक हफ्ते में आए 99 एक्टिव केस