दिल्ली (Delhi) हो या फिर उत्तर प्रदेश देश में जगह और सड़कों का नाम बदलने का एक चलन सा चल पड़ा है. अलग-अलग संगठन सड़कों या जगहों के नाम को बदले जाने को लेकर मांग करते हुए नजर आते हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली की औरंगजेब लेन (Aurangzeb Lane) का नाम बदलकर बाबा विश्वनाथ मार्ग का बोर्ड लगा दिया गया. दरअसल बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के औरंगजेब लेन पर लगे बोर्ड के ऊपर केसरिया रंग का बाबा विश्वनाथ मार्ग लिखा हुआ पोस्टर लगा दिया.
नाम बदलने की मांग की गईऔरंगजेब लेन के ऊपर बाबा विश्वनाथ मार्ग का पोस्टर लगाते हुए बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से यह मांग की गई है कि इस सड़क का नाम औरंगजेब लेन से बदलकर बाबा विश्वनाथ मार्ग कर दिया जाए. उनका कहना है कि औरंगजेब इस देश के लिए एक कलंक था. वह एक क्रूर मुगल शासक था.
प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहाबीजेपी युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वासु रुखड़ ने कहा कि औरंगजेब ने भारत के ना जाने कितने मंदिरों को ध्वस्त कर उन पर मस्जिदों का निर्माण करवाया था. उन्होंने कहा, जिस प्रकार से ज्ञानवापी मस्जिद की जांच में शिवलिंग मिला है उससे यह बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि भारत में ऐसी अनेकों मस्जिदें होंगी जिनका निर्माण मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया होगा.
औरंगजेब विलेन था-युवा मोर्चाबीजेपी युवा मोर्चा ने आरोप लगाया कि, कुछ तथाकथित इतिहासकारों ने कांग्रेस की मिलीभगत से भारत के इतिहास में इन मुगल शासकों को हीरो बना दिया, जबकि वह एक क्रूर शासक थे और हम जनता के सामने मुगलों का इतिहास लाकर रहेंगे और बताएंगे कि औरंगजेब हीरो नहीं बल्कि विलेन था.
सड़कों पर उतरेंगे-प्रदेश अध्यक्षरूखड़ ने कहा कि भारत के स्वर्णिम इतिहास में मुगलों का शासनकाल एक काला अध्याय हैं, जिसको मिटाना हम सबका कर्तव्य है. इसी कड़ी में हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द औरंगजेब मार्ग का नाम बदलकर बाबा विश्वनाथ किया जाये, वरना दिल्ली युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सड़कों पर उतर जायेगा.
Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका दूसरी बेंच को भेजी