दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिल्ली बीजेपी कार्यालय पहुंचीं, दिल्ली और पंजाब की बाढ़ पर अहम बैठक हुई. बैठक में 6 सितंबर से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों पर बातचीत हुई . यह आयोजन बीजेपी कार्यालय विस्तार से सुबह 11 बजे से शुरू होगा.

कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सभी सांसद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और नगर निगम पार्षद भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी ने इस अभियान को बड़े स्तर पर शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाई जा सके.

'राहत सामग्री भेजने की बनाई गई रणनीति'

दूसरा बड़ा मुद्दा दिल्ली और पंजाब में आई बाढ़ को लेकर रहा . बैठक में दिल्ली से राहत सामग्री भेजने की रणनीति बनाई गई . पार्टी नेताओं ने तय किया है आटा, दाल, चावल और अन्य जरूरी सामान बड़ी मात्रा में पंजाब भेजा जाएगा. स्थानीय स्तर पर पैकेज तैयार करने और जरूरत के अनुसार सामग्री की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

'दिल्ली पूरी तरह से करेगी सहयोग'

बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार और संगठन मिलकर पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देश के पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर यह भरोसा दिलाया है कि दिल्ली पूरी तरह से सहयोग करेगी.

'केजरीवाल को अब दिल्ली की आई है याद'

सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “ अरविंद केजरीवाल को अब दिल्ली की याद आई है. लंबे समय बाद वह सामने निकले हैं.” सचदेवा ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में यमुना के गेट अक्सर बंद रखे जाते थे, लेकिन अब सभी गेट खुले हैं जिससे पानी का बहाव ठीक से हो रहा है.

'हालात का लिया है जायजा'

उन्होंने यह भी कहा कि हर जगह टेंट की व्यवस्था की गई है और मंत्री प्रवेश वर्मा ने कई इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि “हम चाहते तो पंजाब में बाढ़ के समय यह कह सकते थे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान तमिलनाडु में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. लेकिन संकट के समय राजनीति नहीं होनी चाहिए.”

'पूरे दिन पंजाब का किया दौरा'

सचदेवा ने बताया कि केंद्र सरकार और बीजेपी संगठन मिलकर राहत कार्य कर रहे हैं. कल ही बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पूरे दिन पंजाब का दौरा किया. बैठक का मुख्य संदेश यही है कि दिल्ली बीजेपी न केवल अपने राज्य के भीतर बल्कि पड़ोसी राज्यों की कठिनाइयों में भी सक्रिय सहयोग देने के लिए तैयार है.