Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार (4 मार्च) को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें विपासना से ज्यादा जनता से माफी मांगने की जरूरत है. हर साल की तरह इस बार भी केजरीवाल विपासना के नाम पर गुप्त छुट्टी मना रहे हैं, जबकि असल में वह पंजाब में बिखरती आम आदमी पार्टी को संभालने और राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनाने जा रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी दोनों ही जनता के किसी काम नहीं आते, बल्कि जनता के पैसों से अपनी मौज-मस्ती में लगे रहते हैं. जहां केजरीवाल हर साल विपासना के बहाने 10-15 दिन गायब हो जाते हैं, वहीं राहुल गांधी भी साल में दो बार विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं."
'विपासना का बनाया बहाना'बीजेपी नेता ने आगे कहा, "दिल्ली में हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों और उपचुनावों में आप को करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे उम्मीद थी कि केजरीवाल जनता का विश्वास जीतने के लिए कुछ बदलाव करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चुनावी हार के बाद आम आदमी पार्टी को जनता के बीच जाकर आत्मचिंतन करना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय केजरीवाल ने फिर से विपासना का बहाना बना लिया."
क्या है पूरा मामला?दरअसल, पिछले कुछ सालों से अरविंद केजरीवाल हर साल विपासना पर जाते रहे हैं. विपासना एक ध्यान पद्धति है, जिसमें व्यक्ति कुछ दिनों तक एकांत में रहकर आत्मचिंतन करता है. इस बार भी खबर आई कि केजरीवाल पंजाब में विपासना के लिए जा रहे हैं. लेकिन बीजेपी का कहना है कि यह सिर्फ एक बहाना है और असल में वह पंजाब में अपनी पार्टी को बचाने और राज्यसभा चुनावों के लिए जोड़-तोड़ करने जा रहे हैं.
'दिल्ली की जनता को दिया धोखा'वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में सिर्फ वादे किए, लेकिन हकीकत में जनता को धोखा दिया. दिल्ली में प्रदूषण, पानी, बिजली और सड़क जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. शराब नीति घोटाले में आप नेताओं पर आरोप लगे, लेकिन केजरीवाल ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली.
'जनता से मांगनी चाहिए माफी'उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को सच में आत्मचिंतन करना है, तो उन्हें विपासना से पहले दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है और आने वाले चुनावों में आप को सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया, CM रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा सहित कई नेताओं ने दी बधाई