Delhi Latest News: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने PWD और जल बोर्ड मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को पत्र लिखकर चांदनी चौक और बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्रों में सीवर जाम, टूटी सड़कों और सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि खारी बावली, नया बाजार, फतेहपुरी और चर्च मिशन रोड जैसे इलाकों की हालत बेहद खराब है और इन्हें तुरंत सुधारने की जरूरत है.

बड़े व्यापारिक केंद्र की हालत खस्ता

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि यह पूरा क्षेत्र देश का सबसे बड़ा थोक बाजार है, जहां मसाले, ड्राईफ्रूट, किराना, आचार-मुरब्बा, खाद्य तेल, पान-तंबाकू, चांदी का वर्क, प्लास्टिक, केमिकल, टायर और मिठाइयों का कारोबार होता है. यहां हर दिन करोड़ों रुपये का व्यापार होता है और सरकार को भारी टैक्स मिलता है, लेकिन फिर भी इलाके की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

सीवर लाइनें जाम, सड़कें टूटी, पानी की किल्लत

प्रवीण शंकर कपूर ने पत्र में बताया कि बारिश हो या न हो, इस इलाके में सीवर हमेशा जाम रहते हैं और गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. चर्च मिशन रोड, फतेहपुरी और खारी बावली की सड़कें कई सालों से टूटी पड़ी हैं, जिससे लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानी होती है. साथ ही जल बोर्ड की लापरवाही के कारण यहां अक्सर 2-3 दिन तक पानी की सप्लाई बंद रहती है और लोग महंगे दामों पर ग्राउंड वाटर खरीदने को मजबूर हैं.

जनप्रतिनिधियों पर लगाया भेदभाव का आरोप

बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि 1998 से इस इलाके से कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के विधायक चुने जा रहे हैं, लेकिन वे केवल मुस्लिम और अनुसूचित जाति बहुल इलाकों पर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा कि चांदनी चौक और बल्लीमारान के हिंदू बाहुल्य इलाकों को विधायक लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस इलाके की ट्रंक सीवर लाइन एस.पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक और नया बाजार ड्रेन में बीते 10 साल से सफाई तक नहीं हुई है. यही वजह है कि सीवर लगातार जाम रहते हैं और बदबूदार पानी सड़कों पर बहता रहता है.

MCD की सफाई व्यवस्था भी बिगड़ी

उन्होंने बताया कि 2022 तक यहां की सफाई व्यवस्था थोड़ी बेहतर थी, लेकिन नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का पार्षद बनने के बाद सफाई व्यवस्था भी खराब हो गई. वार्ड 74 के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में कूड़ा-कचरा सड़कों पर पड़ा रहता है और कोई सफाईकर्मी नजर नहीं आता.

किन इलाकों की हालत सबसे खराब?

कपूर ने अपने पत्र में बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित मुख्य सड़कें चर्च मिशन रोड, फतेहपुरी, खारी बावली, तिलक बाजार, नया बाजार, एस.पी. मुखर्जी मार्ग और लाहौरी गेट हैं. इसके अलावा, गांधी गली, कटरा ईश्वर भवन, कटरा मेदगान, कटरा हुसैन बख्श, गली तेलियान, टायर मार्केट, पीली कोठी, गली हिंगा बेग और गड़ोदिया मार्केट की हालत भी बेहद खराब है.

प्रवेश साहिब सिंह से इलाके का निरीक्षण करने की मांग

बीजेपी प्रवक्ता ने PWD मंत्री से मांग की कि वे खुद इस इलाके का दौरा करें और PWD, जल बोर्ड और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई, सीवर की मरम्मत और सड़क सुधार के लिए तत्काल कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी और स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

दिल्ली का चांदनी चौक और बल्लीमारान इलाका व्यापार का दिल है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की बदहाली से यहां के लोग और व्यापारी बेहद परेशान हैं. बीजेपी ने दिल्ली सरकार को घेरा है और मांग की है कि इस क्षेत्र की सीवर सफाई, सड़क मरम्मत और सफाई व्यवस्था तुरंत दुरुस्त की जाए. अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है.

इसे भी पढ़ें: Watch: विधानसभा में AAP विधायकों पर भड़के मोहन सिंह बिष्ट, 'जिस दिन मैं चेयर पर बैठा ना...'