Delhi News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा (Virendra Kumar Sachdeva) ने आज (1 जुलाई) को 14 नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. दिल्ली बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. इसमें सबसे गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली बीजेपी की नई टीम में दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली BJP ने लिस्ट के साथ सभी 14 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी में कई और पदों पर पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई. 


दिल्ली बीजेपी में  पदाधिकारियों के नाम
दिल्ली बीजेपी ने जिला अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष आदि पदों पर पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है, जिसमें राजीव राणा को नई दिल्ली, सरदार कुलदीप सिंह को चांदनी चौक, सुनील कक्कड़ को करोल बाग, विरेन्द्र गोयल को केशवपुरम, सत्यनारायण गौतम को उत्तर पश्चिम, राम सिया शरण राजू को बाहरी दिल्ली, रमेश शौखंदा को नजफगढ़, राजकुमार ग्रोवर को पश्चिमी दिल्ली, रनवीर तंवर को महरौली, राजकुमार चौटाला को दक्षिणी दिल्ली, विजेन्द्र धामा को मयूर विहार, संजय गोयल को शाहदरा, मनोज त्यागी को नवीन शाहदरा और पूनम चौहान को उत्तर पूर्वी दिल्ली का जिला अध्यक्ष बनाया गया है.



इसके अलावा, दिनेश प्रताप सिंह, गजेन्द्र यादव, विष्णु मित्तल, लता गुप्ता, योगिता सिंह, सुनीता कांगड़ा, और विनय रावत को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदेश महामंत्री की लिस्ट में हर्ष मल्होत्रा, योगेन्द्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत का नाम शामिल है. हरीश खुराना, इम्प्रीत सिंह बक्शी और बांसुरी स्वराज, विनोद बछेती, सारिका जैन, सोना कुमारी और नरेश ऐरन को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.



वहीं सतीश नग को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है. शशि यादव को युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा युवा मोर्चा की टीम में गौरव पाराशर, निघत अब्बास और सुमित त्यागी का नाम शामिल है. महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा को बनाया गया है. इनके अलावे महिला मोर्चा की टीम में प्रियल भारद्वाज, सरिता तोमर और वैशाली पोद्दार को शामिल किया गया है.


इसी कड़ी में आगे ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष सुनील यादव को बनाया गया है. अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा को बनाया गया है. पूर्वांचल मोर्चा की जिम्मेदारी नीरज तिवारी को दी गई है. अनीस अब्बासी को अल्पसंख्यक मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है. सीएल मीना को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.


बृजेश राय को कार्यालय मंत्री और अमित गुप्ता को सह कार्यालय मंत्री बनाया गया है. मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा को तो वहीं प्रवक्ता एवं प्रमुख मीडिया विभाग प्रवीण शंकर कपूर को दिया गया है. इसके अलावा शिखा राय, अनिल गुप्ता, वीरेन्द्र बब्बर, विक्रम बिधूड़ी, डॉ राजकुमार फुलवारिया, शुभेन्द्रशेखर अवस्थी, अजय सहरावत, प्रीति अग्रवाल, सरदार ज्योतजीत सभरवाल, अमित तिवारी और न्योमा गुप्ता को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. विक्रम मित्तल को मीडिया रिलेशन प्रमुख तो वहीं आई.टी. प्रमुख पुनीत अग्रवाल को बनाया गया है. रोहित उपाध्याय को सोशल मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है.


Delhi News: दिल्ली के तीन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, वेटिंग लाउंज-कैफेटेरिया जैसी तमाम सुविधाएं होंगी मौजूद