Delhi Politics: दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर्स को न तो स्थायी नौकरी का भरोसा है और न ही पर्याप्त वेतन सुविधाएं. बीजेपी विधायक अजय महावर ने इस मुद्दे को सदन में उठाया और सरकार से मांग की कि गेस्ट टीचर्स की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन उनकी नौकरी हर साल खतरे में रहती है. उन्हें न कोई सरकारी लाभ मिलता है और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं. अगर वे बीमार होकर छुट्टी लेते हैं, तो उनका वेतन काट लिया जाता है. यही नहीं गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में भी उन्हें कोई वेतन नहीं दिया जाता, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो जाती है.
अजय महावर ने कहा कि गेस्ट टीचर्स को पिछले आठ सालों से वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं मिली है, जिससे उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. यह सिर्फ गेस्ट टीचर्स के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों की शिक्षा के लिए भी नुकसानदायक है. जब शिक्षक मानसिक तनाव में होंगे, तो वे बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे देंगे? उन्होंने सरकार से मांग की कि गेस्ट टीचर्स को स्थायी नौकरी दी जाए या कम से कम उनके वेतन और सुविधाओं में सुधार किया जाए.
कैग रिपोर्ट से खुली दिल्ली सरकार की पोल: रविंद्र नेगी
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी पार्टी के दावों से कोसों दूर हैं. बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने सदन में कहा कि कैग रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की नाकामी उजागर हो गई है. सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की भारी कमी है, मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बड़े-बड़े वादे तो करती रही, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है. 2016 में कहा गया था कि 10,000 नए बेड जोड़े जाएंगे, लेकिन 6 साल में सिर्फ 1,357 बेड ही जोड़े गए. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों की भारी कमी है, जिससे मरीजों को महीनों तक सर्जरी के लिए इंतजार करना पड़ता है.
रविंद्र नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 1,000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का दावा किया था, लेकिन 2023 तक सिर्फ 523 क्लीनिक ही खुले. हाई कोर्ट तक ने कहा था कि कोरोना काल में इन क्लीनिकों में दवाइयां नहीं मिल रही थीं, तो फिर इन्हें खोलने का फायदा क्या हुआ?
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए वोट दिया था, लेकिन सरकार पूरी तरह फेल हो गई. कैग रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया कि सरकार ने जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया. बीजेपी ने मांग की है कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द से जल्द सुधार किया जाए, ताकि आम लोगों को सही इलाज मिल सके.
इसे भी पढ़ें: DDA ने 2 साल में बेचे 15000 फ्लैट, 5185 करोड़ की हुई कमाई, किस क्षेत्र का हुआ ज्यादा विकास?