Tejinder Pal Singh Bagga Arrest Update: दिल्ली (Delhi) में कल 6 मई को पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीती आधी रात बीजेपी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचे. अपने घर पहुंचते ही तजिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि जो लोग मानते हैं कि वे पुलिस की मदद से कुछ भी कर सकते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि एक भाजपा कार्यकर्ता किसी से नहीं डरेगा. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा और दिल्ली पुलिस व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं. वहीं बग्गा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और संबंधित लोगों को दंडित किया जाएगा.


आगे बीजेपी नेता ने कहा कि यह एक अवैध हिरासत थी. इसकी सूचना किसी स्थानीय पुलिस अधिकारी को नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चाहें तो मेरे खिलाफ 100 और एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक वह कश्मीरी पंडितों के बारे में अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते.


तेजिंदर के पिता ने बताई ये बात


घटना को लेकर तजिंदर सिंह बग्गा के पिता पीएस बग्गा ने बताया कि पुलिस अधिकारी तजिंदर को घसीटने लगे, उन्होंने उसे पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी, यह हमारे धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ है. हमने पंजाबी भाइयों से इसके खिलाफ आवाज उठाने को कहा है. वहीं उन्होंने कहा कि अंत में तजिंदर वापस आ गया, यह सच्चाई की जीत है. बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद दिल्ली में अपने घर वापस आने पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के आवास पर जश्न का माहौल दिखा.


Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट के 7 वकील बनेंगे अब न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ये कहा


वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी बग्गा के निवास पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह सत्य की जीत, लोकतंत्र की जीत और न्याय की जीत है. भाजपा का एक कार्यकर्ता न्याय के लिए संघर्ष करता रहेगा. हम किसी से नहीं डरते. अन्याय के खिलाफ हम सड़कों पर उतरेंगे.


Delhi IPS Transfer: दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 28 अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश