Delhi News: लोकसभा चुनाव को नजदीक आता देख राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. इसी कड़ी में AAP ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की साजिश का आरोप लगाया है. AAP के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी आक्रामक होकर उन आरोपों का सामना करते हुए सीएम केजरीवाल को चुनौती दी है. 


बीजेपी के बड़े नेता मनोज तिवारी, हंस राज हंस, प्रवेश वर्मा, हर्षवर्धन , रमेश बिधुरी, रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली के पुलिस हेड क्वार्टर पहुंचे और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई.  


बीजेपी AAP और केजरीवाल के खिलाफ शिकायत
आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा बीजेपी पर AAP के विधायकों के खरीद-फरोख्त करने और उनकी सरकार के खिलाफ़ साजिश रचने के आरोपों के खिलाफ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल, दिल्ली पुलिस से मिला.  


सचदेवा ने केजरीवाल के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि, अगर इसमें जरा भी सच्चाई है, तो वे भी पुलिस मुख्यालय पहुंचें और कमिश्नर के समक्ष उन सबूतों को प्रस्तुत करें जो उनके विधायकों को खरीदे जाने के प्रलोभन की पुष्टि करता है.


सीएम केजरीवाल को आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती
उन्होंने कहा कि चूंकि, यह आरोप पूरी तरह से निराधार है इसलिए वे ऐसा नहीं करेंगे. अगर इसमें थोड़ी भी वास्तविकता होती तो विधायक खुद भी केस कर सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ-और सिर्फ दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश है.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में अभी ठंड से राहत नहीं! फिर दिखा घना कोहरा, लगातार बदल रहे मौसम के बीच हो जाएं अलर्ट