Delhi News: ​दिल्ली (Delhi) के भोगल (Bhoagal) इलाके के एक ज्वेलरी दुकान (Jwelery showroom ) से कुछ दिनों पहले 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की चोरी (Jwelery theft) ने राजधानी की पुलिस को हिलाकर रख दिया था. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हा​थ लगी है. इस मामले में बिलासपुर पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनमे से एक आरोपी का नाम लोकेश तो दूसरे का नाम शिवा है. फिलहाल दोनों से पुलिस की विशेष टीम की पूछताछ जारी है. 

Continues below advertisement

एसपी बिलासपुर संतोष सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक आरोपी के पास से 12.50 लाख रुपये नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गए हैं। बता दें कि चोरों ने दीवार तोड़कर 25 करोड़ रुपये के गहने चुराए थे. पुलिस ने चोरों के पास से ज्यादातर गहने और कैश रिकवर कर लिए हैं. 

Continues below advertisement

दीवार काटकर वारदात को दिया अंजाम

बता दें कि 26 सितंबर को अज्ञात लोगों ने दिल्ली के भोगल इलाके के उमराव सिंह ज्वैलर्स के शोरूम से 25 करोड़ रुपये के ज्वेलरी की चोरी कर राजधानी में सनसनी मचा दी थी. चोर गहने के शोरूम की छत काटकर अंदर दाखिल हुए और स्ट्रांग रूम की दीवार में सेंध लगाकर करोड़ों के सोने और हीरे के गहने लेकर चंपत हो गए. शोरूम मालिक को घटना का पता उस समय चला जब मंगलवार यानी 26 सितंबर की सुबह वारदात का खुलासा हुआ. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि क्राइम की यह घटना दिल्ली में हाल के समय में हुई सबसे बड़ी चोरी घटनाओं में से एक है। 

30 किलो सोने की चोरी

जानकारी के मुताबिक शोरूम मालिक ने 24 सितंबर की रात 8 बजे दुकान बंद की और 26 सितंबर सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट जब दुकान खुली तो घटना के बारे में चोरी की जानकारी मिली. दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया था कि 30 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चोरी हुई है. हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में यह मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: सर्दियों में दिल्ली की सांस के लिए विंटर एक्शन प्लान जारी, गाड़ियों की होगी जांच, पटाखे होंगे बैन