Delhi Rain: मानसून की बारिश से पहले राजधानी दिल्ली में पद रही भीषण गर्मी से राहत के लिए लोगों को बेसब्री से बारिश का इन्तजार था. आखिरकार, लोगों का इंतजार खत्म हुआ और मानसून की बारिश ने दिल्ली में दस्तक दी, लेकिन ये बारिश लोगों के लिए गर्मी से राहत तो लायी ही लेकिन साथ ही दिल्ली वालों के लिए आफत भी बन कर आयी है. बीते शुक्रवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा और इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया. या यूं कहें कि तीन दिनों की बारिश में दिल्ली दरिया बन गयी है. जगह-जगह पानी जमा हो जाने के कारण बीते रविवार को 15 से भी ज्यादा हादसे सामने आये हैं, जिनमें से 5 की मौत हो गई है.


बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा 
जुलाई महीने में हुई इस बारिश ने पिछले 41 साल रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और अभी इसके आगे भी जारी रहने की संभावना जाहिर की जा रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण जहां एक तरफ जगह-जगह जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है तो कहीं सड़क धंसने, पेड़ और दीवार  सामने आयी है. जिस वजह से दिल्ली भर में कई घटनाएं हुयी हैं, जिनका कारण सड़कों पर जल का जमाव होना रहा. जगह-जगह दरिया जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.


बीते 24 घंटों में 5 की मौत, 10 से ज्यादा हुए घायल  
लगातार बारिश से जहां रोहिणी में सड़क के बीचों बीच बड़ा सा गड्ढा बन आया है, तो वहीं कई जगह पेड़-दीवारें यहां तक की घर भी गिर गए हैं. सब्जी मंडी इलाके में प्रीति नाम की युवती की दीवार के गिरने से मौत हो गई, तो सुंदर नगर में घर गिरने से एक शख्स की मौत हो गयी है. वहीं पानी में करेंट दौड़ने की वजह से सत्येंद्र नेगी और महिपाल नाम के दो शक्श की मौत की सुचना है जबकि रोहिणी में पेड़ गिरने से एक ऑटो चालक की जान चली गयी. इसके अलावा 10 से भी ज्यादा लोग अलग-अलग घटनाओं में घायल हो गए है.


हादसों को रोकने लगभग साढ़े 3 हजार पुलिसकर्मियों की सड़क पर तैनाती 
बारिश के बाद दिल्ली की बदहाली को देखते हुए दिल्ली भर में 50 जगहों पर 3450 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे दुर्घटना बहुत इलाकों में हादसों को होने से रोका जा सके. वहीँ मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से उसमें करंट आने की संभावना को देखते हुए बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह से ही कंट्रोल रूम में कहीं पेड़ उखड़ने, कहीं जाम लगने, कहीं गड्ढे बन आने तो कहीं सिग्नल के काम नहीं करने की शिकायतें मिल रही हैं. कल रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण कम ही लोग अपने घरों से बाहर निकले थे बावजूद इसके जगह-जगह जल भराव होने की वजह से जाम की स्थिति देखने को मिली थी. लेकिन आज बारिश की स्थिति को देखते हुए हालात के और भी बदतर होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Delhi: यमुना नदी का पानी वॉर्निंग लेवल के पार, CM केजरीवाल बोले- '206 मीटर के निशान को छूने पर...'