Delhi Fire: दिल्ली के  बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक आइटम चेसिस (इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, एफएम आदि) में पहली मंजिल पर आग लग गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि सात लोग इसमें घायल हो गए हैं, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन घायलों में एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. 


दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली के बाहरी इलाके में मौजूद इस फैक्ट्री में आग लगने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इस फैक्ट्री में आग बुझाने का काम लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना 11 बजकर 45 मिनट पर मिली थी, जिसके बाद मौके पर दमकल की 17 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है. 


मुस्तफाबाद की एक फैक्ट्री में भी लगी आग
वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक फैक्टरी में गुरुवार को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर बाद करीब 12:17 बजे मिली और इसके तुरंत बाद आग बुझाने के लिये सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब एक बजे आग पर काबू पा लिया गया है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली के सुल्तानपुरी में अतिक्रमण रोधी अभियान रद्द, पुलिस बल की कमी रही वजह


Doorstep Ration Delivery Scheme: दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना को HC ने किया रद्द