सितंबर महीने में बैंक हॉलिडे की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है, जिनमें राज्य स्तरीय छुट्टियां भी शामिल हैं. बात करें दिल्ली में इस महीने में बैंक छुट्टियों की तो, सितंबर में शनिवार और रविवार की रेगुलर छुटियों के अलावा एकमात्र त्योहारी छुट्टी है. इस तरह से इस महीने दिल्ली में महज 7 दिन बैंक बंद रहेंगे.

ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो बैंक छुट्टियों को ध्यान में रख कर ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करें. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.

सितंबर में कुल 7 दिन बैंक रहेंगे बंद

दिल्ली में सितंबर 2025 में बैंकों की छुट्टियां इस प्रकार रहेंगी- 

5 सितंबर (शुक्रवार) – ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी या थिरुवोणम

7 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

13 सितंबर (शनिवार) – दूसरा शनिवार

14 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

21 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

27 सितंबर (शनिवार) – चौथा शनिवार

28 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

क्यों जरूरी है पहले से तैयारी?

इन सात दिनों के दौरान बैंक शाखाएं बंद रहने से लेन-देन, चेक क्लियरेंस, पासबुक अपडेट और अन्य शाखा आधारित सेवाएं प्रभावित रहेंगी. हालांकि, डिजिटल बैंकिंग और एटीएम सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लोग छुट्टियों से पहले नकदी निकासी, ड्राफ्ट या बड़े लेन-देन जैसे जरूरी काम निपटाकर असुविधा से बच सकते हैं.

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी मददगार

बैंक शाखाएं बंद रहने पर भी ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजेक्शन जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. इन सेवाओं के जरिए बिल भुगतान, धन हस्तांतरण और बैलेंस चेक करना आसान होगा. इस प्रकार, छुट्टियों के दौरान भी वित्तीय गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी, बशर्ते ग्राहक डिजिटल विकल्पों का सही इस्तेमाल करें.