Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र (Delhi Assembly Session) ) के दौरान बुधवार को दिल्ली सेवा विधेयक और केंद्र सरकार की ओर से आप (AAP) सरकार के कामकाम में लगातार हस्तक्षेप पर सवाल उठाते हुए दिनेश मोहनिया (Dinesh Mohania) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता दिल्ली सरकार के कामकाज से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश बीजेपी नेता और एलजी विनय कुमार सक्सेना को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार के कामकाज के तरीकों के खिलाफ एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक षडयंत्र है. 


उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 9 सालों में रिकॉर्डतोड़ काम किए हैं. यही वजह है कि दिल्ली की जनता का प्यार सरकार को मिल रहा है. जनता का आशीर्वाद आप (AAP) सरकार को हालिस है. यही वजह है कि भारतीय राजनीति में एक छोटा सा हिस्सा है दिल्ली. यहां के सीएम छोटे हैं. इसके बावजूद छोटे से सीएम का डर इतना बड़ा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक उनसे डरते हैं. बीजेपी के नेता डर इसलिए रहे हैं कि दिल्ली में काम हो रहा है. 



दिल्ली का जनता का प्यार, BJP को पसंद नहीं


बीजेपी वालों को डर यह है कि दिल्ली मॉडल को देशभर के लोग पसंद कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड को लेकर बीजेपी नेताओं को जवाब देते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि बोर्ड के पास पैसों की कमी नहीं है. डीजेबी तेजी से काम कर रही है. दिल्ली जल बोर्ड के पास पैसों की कमी नहीं है. हम तो केवल दिल्ली के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन हालत यह है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार की सभी शक्तियों को हथिया लेना चाहती है, इसके बदले देना कुछ नहीं चाहती है. ये लोग सीएम केजरीवाल वाल दिल्ली की जनता का प्यार मिलना पसंद नहीं.


यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: बीजेपी विधायकों का सदन में हंगामा, सौरभ भारद्वाज बोले- 'राज्यसभा-लोकसभा में जाएं, उन्हें पता चल जाएगा कि...'