Delhi News: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार सुबह 11 बजे विधानसभा की समितियों की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में हाल ही में गठित पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) और सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी कमेटी के चेयरपर्सन और सदस्य शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्टों की जांच प्रक्रिया पर चर्चा होगी और आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी.
गौरतलब है कि राजधानी में बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक विधानसभा में CAG की कुल 8 रिपोर्टें पेश की जा चुकी हैं. इन रिपोर्टों में विभिन्न सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थानों में वित्तीय अनियमितताओं और कार्यप्रणाली से जुड़ी खामियों को उजागर किया गया है जिसमें आप सरकार में शराब नीति पर भी अनियमिताएं शामिल हैं जिस पर ईडी और सीबीआई पहले से जांच कर रही है ऐसे में इस मामले पर और गहन जांच की जिम्मेदारी विधानसभा की लोकलेखा समिति को दी गई थी और भाजपा विधायक अजय महावर को इसकी कमान दी गई थी.
बताते चलें कि हाल ही में संपन्न हुए बजट सत्र के दौरान इन दोनों समितियों का पुनर्गठन किया गया, साथ ही इनके नए चेयरपर्सन भी नियुक्त किए गए हैं. अब इन समितियों के जरिए CAG रिपोर्टों की गहराई से जांच की जाएगी और संबंधित विभागों से जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
बैठक को अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे यह तय होगा कि रिपोर्टों की समीक्षा किस प्रक्रिया से होगी और किन बिंदुओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इन सभी विषयों पर चर्चा होगी साथ ही कल ही एबीपी न्यूज़ से Exclusive बातचीत करते हुए लोकलेखा समिति के अध्यक्ष अजय महावर ने कहा था कि अगले हफ़्ते समिति शराब घोटाले की CAG रिपोर्ट की विस्तृत जांच के लिए पहली बैठक कर सकती है साथ ही क्योंकि 3 महीने में जांच रिपोर्ट सौंपनी है ऐसे में 3 महीने के भीतर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत अधिकारियों को भी बुलाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में करेंगे 'गलत' काम तो हो जाएगा ये हाल, नियम तोड़ने से पहले देख लें ये वीडियो