Delhi Assembly Session 2023: दिल्ली विधासनभा का सत्र 15 दिसंबर को बुलाया गया है. विधानसभा सत्र 15 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक चलेगा. कार्यभार अधिक होने पर सत्र के दिन बढ़ाये जा सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि 2023-24 के लिए संशोधित बजट अनुमान बैठक के पहले दिन विधानसभा में पेश किया जाएगा.


ये सत्र ऐसे समय में होगा जब दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर विपक्षी दल आप की सरकार पर हमलावर हैं. ऐसे में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर विपक्षी तेवर देखने को मिल सकता हैं. आप आदमी पार्टी के पास इस मुद्दे पर चुनौती हो सकती है. हालांकि, सरकार ने जो कमद उठाए हैं उसका भी जिक्र हो सकता है. बीते दिनों में आप नेताओं पर जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की है, ऐसे में ये मुद्दा भी सदन में गूंज सकता है. बता दें कि ईडी ने  4 अक्टूबर को नॉर्थ एवेन्यू इलाके में आप सांसद संजय सिंह के आवास पर तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने ईडी आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह द्वारा दाखिल जमानत अर्जी पर छह दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.


इसके साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार कार्यकाल बढ़ाने के मुद्दे पर भी वार-पलटवार हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को झटका देते हुए बुधवार (29 नवंबर) को केंद्र को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाने की अनुमति दे दी, जो कि 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे. मौजूदा मुख्य सचिव के कार्यकाल को बढ़ाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार और उपराज्यपाल वी के सक्सेना के बीच टकराव पैदा हो गया था. गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य सचिव का कथित तौर पर उनके बेटे के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा 2018 में द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 19 एकड़ जमीन के अधिग्रहण से संबंधित मामले में आरोपों के कारण दिल्ली सरकार के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं.


Delhi: राजधानी दिल्ली में बिना रोक-टोक चल सकेगी बाइक टैक्सी, केजरीवाल सरकार ने दी कानूनी मंजूरी