Delhi Assembly Session Highlights: दो दिन और बढ़ाया गया दिल्ली विधानसभा सत्र, AAP के 21 विधायक 3 दिन के लिए निलंबित

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. सदन से आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. आज सदन में कैग रिपोर्ट भी पेश हुई.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 25 Feb 2025 04:09 PM

बैकग्राउंड

दिल्ली की राजनीति के लिहाज से आज का दिन यानी मंगलवार (25 फरवरी) सियासी रूप से गरमाया रहा. इसके संकेत विधानसभा सत्र के पहले दिन ही आम आदमी पार्टी और...More

Delhi Assembly Session Live: AAP की नीतियों से हुआ भारी नुकसान- वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत सीएजी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में 2,002.68 करोड़ का घोटाला हुआ था. 


उन्होंने कहा कि आप की नीतियों से राजस्व में भारी नुकसान हुआ. अवैध रूप से दुकानें न खोलने से 941.53 करोड़ का घाटा. सरेंडर किए गए लाइसेंसों की फिर से नीलामी न करने से 890 करोड़ की हानि. COVID-19 के नाम पर ज़ोनल लाइसेंसियों को 144 करोड़ की छूट. सुरक्षा जमा राशि ठीक से न लेने से 27 करोड़ का नुकसान. आज न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरा देश देख रहा है कि आप सरकार की शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान पहुंचाया है.