Delhi Assembly Session Highlights: 'बद से बदतर हुई की कानून व्यवस्था, इनसे नहीं संभल रही दिल्ली', अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला

Delhi Assembly Session Highlights: विधानसभा सत्र के पहले दिन बस मार्शल्स के मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी ने बस मार्शल्स की सैलेरी रोकी.

बलराम पांडेय Last Updated: 29 Nov 2024 05:32 PM

बैकग्राउंड

दिल्ली विधानसभा का सत्र का पहला दिन रहा. सत्र के पहले दिन बीजेपी कैग और आयुष्मान भारत योजना पर आम आदमी पार्टी की सरकार को सदन के अंदर घेरने की...More

Delhi Assembly Session Live: बीजेपी ने दिल्ली को शूटआउट कैपिटल बनाया- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि क्या हालत हो गई है दिल्ली की। शूटआउट कैपिटल बना दिया है बीजेपी ने दिल्ली को. पहले दूर से सुनते थे, शूटआउट एट लोहखंडवाला. अभी तो रोज अपनी दिल्ली में सुनने को मिल रहा है. शूटआउट एट कबीर नगर, शूटआउट एट पश्चिम विहार, शूटआउट एट नारायणा. सोनिया विहार, होटल, शोरूम, रेस्टोरेंट. हर जगह हर गली में गैंगेस्टरों का खुला आतंक है.