Delhi News: दिल्ली शराब घोटाले पर सीएजी की पहली रिपोर्ट विधानसभा में पेश हो गई है. कपिल मिश्रा ने सदन में बोलते हुए कहा कि घोटाले की सच्चाई अब जनता के सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि हर भ्रष्टाचारी को जेल जाना होगा. उन्होंने कहा कि कैग की अभी और रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से साबित होता है कि पूर्ववर्ती सरकार की शराब नीति में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई. उन्होंने दावा किया कि घोटाले से दिल्ली के वित्त विभाग को करीब 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

कपिल मिश्रा ने कहा. ''झाड़ू वाला ही दारू वाला है''. बता दें कि आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिरों और गुरुद्वारों के सामने शराब की दुकानें खुलने से जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची.

'कोरोना काल में तत्कालीन सरकार लाई शराब नीति'

बीजेपी नेता ने कहा कि कोरोना काल के दौरान तत्कालीन केजरीवाल सरकार शराब नीति लेकर आई. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने संकट काल में जनता की मदद करने के बजाय शराब बेचने पर ध्यान दिया. कपिल मिश्रा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में शराब घोटाले का आंदोलन चला रही है. आप विधायक कैग की रिपोर्ट को आने से रोकना चाहते थे.

दिल्ली को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ- BJP

उन्होंने कहा कि सच को छिपाया नहीं जा सकता. कैग रिपोर्ट साबित करती है कि हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं. उन्होंने कहा, “केवल मनीष सिसोदिया के गलत फैसलों की वजह से दिल्ली को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ." अब रिपोर्ट सामने आने के बाद अनियमितता पर कार्रवाई को देखना दिलचस्प होगा. बीजेपी की मांग घोटाले की पूरी जांच और दोषियों को सजा की है. आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया का इंतजार है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में पिक्चर बाकी है! कल विधानसभा में पेश हो सकती है दूसरी CAG रिपोर्ट