Interstate Liquor Smuggler Arrested: दिल्ली विधानसभा चुनाव में खपाने की नीयत से शराब तस्करों द्वारा लगातार अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. जिस पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैदी से उनके बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी धर-पकड़ के लिए लगी हुई है. इसी क्रम में द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब की भारी खेप को बरामद करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि, जिले की पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर अवैध शराब के कारोबारियों के बारे में लगातार जानकारियों को विकसित करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को मोहन गार्डन के विपिन गार्डन में वैगन आर गाड़ी से तस्करी कर शराब लाये जाने की सूचना मिली थी.

1200 क्वार्टर अवैध शराब के साथ वैगन आर जब्तजिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी रामावतार की देखरेख वाली इंस्पेक्टर विश्वेन्द्र की टीम ने विपिन गार्डन के गंदा नाला के पास छापेमारी कर वैगन आर कार समेत एक संदिग्ध को दबोच लिया. उसकी पहचान, बरवाला गांव के रहने वाले राहुल के रूप में हुई. उसकी गाड़ी की तलाशी में 24 कार्टन से 1200 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई. जिसे गाड़ी समेत जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

इस मामले में उसके खिलाफ मोहन गार्डन थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

टोयोटा कोरोला गाड़ी से 3 हजार क्वार्टर शराब की तस्करीडीसीपी ने बताया कि, एक दूसरे मामले में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 60 कार्टन से 3 हजार क्वार्टर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की, जिसे हरियाणा से तोयोटा कोरोला गाड़ी से तस्करी कर दिल्ली लाया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान, नांगलोई के रहने वाले सुनील उर्फ आकाश के रूप में हुई है.

डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस को हरियाणा से तस्करी कर अवैध शराब की बड़ी खेप को लाये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख वाली स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विश्वेन्द्र की टीम ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिचाऊं गांव में छापेमारी कर गाड़ी समेत आरोपी तस्कर को दबोच लिया. उसकी गाड़ी से बरामद 3 हजार क्वार्टर अवैध शराब को बोतलों को गाड़ी समेत जब्त कर लिया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग के दिन मेट्रो और DTC बसों की टाइमिंग में बदलाव, जानें शेड्यूल