Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका देते हुए करीब 27 साल के बाद सत्ता में वापसी की है. नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की. यहां उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी. उन्होंने अपनी जीत का सर्टिफिकेट अपने पिता और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा को समर्पित किया.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''सेवा, सुशासन पर विश्वास और आशीर्वाद की जीत. यह ऐतिहासिक विजय है नई दिल्ली की देवतुल्य जनता की. जीत का प्रमाण पत्र आज पिताजी पूजनीय स्वर्गीय डॉ. साहिब सिंह जी को समर्पित किया और उनके आदर्शों और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सेवा ही संकल्प’ के भाव को निष्ठा से निभाता रहूंगा.''
यह दिल्ली के लोगों की जीत- प्रवेश वर्मा
इससे पहले उन्होंने कहा, ''यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने झूठ पर सच्चाई, जुमलेबाजी पर सुशासन और धोखे पर विकास को चुना. मैं हर मतदाता का विनम्रतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया.'' वर्मा ने ये भी कहा कि पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के मजबूत नेतृत्व में हम दिल्ली में वास्तविक बदलाव लाने के लिए अथक प्रयास करेंगे.
नई दिल्ली सीट पर किसे कितना वोट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई धुरंधर नेता चुनाव हार गए. नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4 हजार 89 वोटों के अंतर से हराया. प्रवेश वर्मा को कुल 30 हजार 88 वोट मिले जबकि अरविंद केजरीवाल को कुल 25 हजार 999 मत मिले. यहां से कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा था. कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित यहां तीसरे नंबर पर रहे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीटों में से बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटों पर सफलता मिली. जबकि कांग्रेस का एक बार फिर खाता तक नहीं खुल पाया.
ये भी पढ़ें:
मनीष सिसोदिया की हार पर रो पड़ीं कुमार विश्वास की पत्नी, दिल्ली चुनाव पर भी दिया रिएक्शन