Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ जहां पार्टी हार की तरफ है. दूसरी तरफ नई दिल्ली सीट पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है. प्रवेश वर्मा की जीत के बाद उनकी बेटियों ने भी प्रतिक्रया दी है.
प्रवेश वर्मा की बेटी त्रिशा और सानिधि ने कहा, "हम नई दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं. दिल्ली के लोग झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले व्यक्ति को दोबारा मौका देने की गलती कभी नहीं करेंगे. हमें पता था कि स्पष्ट जीत होगी, हम बस सही समय का इंतजार कर रहे थे. इस बार दिल्ली के लोगों ने झूठ को जीतने नहीं दिया.
इसके अलावा प्रवेश वर्मा की बहन रचना सिंधु ने कहा, "एक बड़ी बहन के तौर पर मैं खुश हूं. क्षेत्र की महिलाएं भी खुश हैं क्योंकि उन्होंने प्रवेश पर भरोसा दिखाया है. हमने उन इलाकों में काम किया, जहां हमें डोर-टू-डोर अभियान चलाने की जरूरत थी. दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो वे मुफ्त बस सेवा का क्या करेंगी? महिलाओं को बीजेपी में उम्मीद दिखी."
जीत हासिल करने के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा?
वहीं अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा 'जय श्री राम'. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये जो सरकार बन रही है ये प्रधानमंत्री के विजन को लेकर दिल्ली में आएगी. मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीत है, दिल्ली की जनता की जीत है.