New Delhi Assembly Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. केजरीवाल रुझानों में लगातार पीछे चल रहे थे. उनकी हार की एक बड़ी वजह कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित माने जा रहे हैं. दीक्षित के लिए ये बदला की तरह है. पहली बार अरविंद केजरीवाल 2013 में शीला दीक्षित को नई दिल्ली से हराकर सीएम बने थे.
अरविंद केजरीवाल को 4099 वोटों से हार मिली है. नई दिल्ली में वर्मा को 30024 वोट मिले. वहीं केजरीवाल को 25925 वोट मिले. संदीप दीक्षित को यहां 4541 वोट मिले. माना जा रहा है कि संदीप दीक्षित ने इस सीट पर केजरीवाल का काफी नुकसान किया है.
सीएम पद से दिया था इस्तीफा
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इसकी कमान आतिशी को सौंप दी थी. हालांकि उन्होंने इस बार के चुनाव में खुद को सीएम चेहरा घोषित किया था. आतिशी भी कालकाजी सीट से पीछे चल रही हैं. उन्हें बीजेपी के रमेश बिधूड़ी मात देते दिख रहे हैं.
2020 में किसे मिले थे कितने वोट?
पिछली बार कांग्रेस को 3,220 वोट मिले थे. तब केजरीवाल को 46,758 और बीजेपी उम्मीदवार को 25,061 वोट मिले थे. नई दिल्ली सीट पर सबसे पहले 2013 में अरविंद केजरीवाल ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने शीला दीक्षित को बड़े अंतर से हराया था. संदीप दीक्षित शीला दीक्षित के बेटे हैं. इसके बाद 2015 और 2020 के चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल ने जीत दर्ज की.
क्या कहते हैं रुझान?
डेढ़ बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 48 और आप 22 सीटों पर आगे है. बीजेपी दिल्ली में 27 सालों से सत्ता से बाहर है. ऐसे में ये रुझान बरकरार रहे तो पार्टी का बनवास खत्म होगा. वहीं ये आप के लिए बड़ा झटका होगा. आप पिछले 10 सालों से सत्ता में है. 2015 में पार्टी ने 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अगर उसे हार मिलती है तो पार्टी की सिर्फ पंजाब में सरकार होगी.
AAP को लगे झटके पर संजय राउत बोले, 'दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न....', कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान