Delhi Constituency-Wise Election Result Live: दिल्ली की VIP सीटों का लाइव रिजल्ट, जानें- कहां से कौन आगे?
Delhi Constituency-Wise Election Result Live: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना शुरू हो गई है. सभी 70 सीटों के लिए बनाए गए 19 केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है.
एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 08 Feb 2025 02:45 PM
बैकग्राउंड
Delhi Election Result 2025: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इनमें वे 10 सीटें भी हैं, जहां से कद्दावर नेता मैदान में हैं....More
Delhi Election Result 2025: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इनमें वे 10 सीटें भी हैं, जहां से कद्दावर नेता मैदान में हैं. इनमें नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, बल्लीमारन, ओखला, करावल नगर, मुस्तफाबाद,ग्रेटर कैलाश और शकूर बस्ती सीट है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, निवर्तमान सीएम आतिशी, निवर्तमान मंत्री सौरभ भारद्वाज, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीजेपी के कपिल मिश्रा, रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस के संदीप दीक्षित की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा.नई दिल्ली सीटनई दिल्ली सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. यह सीट बीते तीन चुनाव से केजरीवाल जीतते आ रहे हैं. पिछले दो चुनावों के मुकाबले इस पर केजरीवाल को यहां कड़ी टक्कर मिली है. इस सीट पर 56.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कालकाजीकालकाजी विधानसभा से आतिशी निवर्तमान विधायक हैं. वह एकबार फिर इसी सीट से मैदान में हैं. उनको बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से चुनौती मिली है. कालकाजी सीट पर 54.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जंगपुराजंगपुरा सीट की चर्चा इसलिए हैं क्योंकि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यहां से प्रत्याशी हैं. सिसोदिया का मुकाबला बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस फरहद सूरी से है. पिछला चुनाव आप के प्रवीण कुमार ने जीता था. यहां 57.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है.पटपड़गंज पटपड़गंज सीट से निवर्तमान विधायक मनीष सिसोदिया हैं. हालांकि इस बार आप ने अवध ओझा को टिकट दिया है. अवध ओझा का मुकाबला बीजेपी के रविंद्रर सिंह नेगी और कांग्रेस के अनिल चौधरी से है. यहां 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. ग्रेटर कैलाशग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज विधायक हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी से है. इस सीट पर 54.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है. करावल नगरकरावल नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कपिल मिश्रा का मुकाबला आप के मनोज त्यागी और कांग्रेस के पीके मिश्रा से है. करावल नगर सीट पर 64.44 फीसदी वोटिंग हुई है.मुस्तफाबाद मुस्तफाबाद सीट पर चार प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला है. बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट, एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन, कांग्रेस अली मेहंदी और आप के आदिल अहमद खान के बीच मुकाबला है. मुस्तफाबाद सीट पर 69 प्रतिशत वोटिंग हुई है.ओखला ओखला सीट पर 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान, कांग्रेस की अरीब खान, एआईएमआईएम के शिफा रहमान, और बीजेपी के मनीष चौधरी मौदान में हैं. शकूर बस्तीशकूर बस्ती सीट पर 63.56 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां से आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन मैदान में हैं. सत्येंद्र जैन के सामने बीजेपी के करनैल सिंह और कांग्रेस सतीश लुथरा हैं.बल्लीमारानबल्लीमारान से मंत्री इमरान हुसैन चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी के कमल बागरी और कांग्रेस के हारून युसूफ हैं. बल्लीमारान में 63.87 फीसदी मतदान हुआ है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Delhi Election Result Live: अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं आतिशी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. इसके अलावा मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और अवध ओझा भी चुनाव हार गए. हालांकि आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं.