Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार (24 जनवरी) से शुरू हो गई है. मतदान की यह सुविधा 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग जनों के लिए है. इस अभियान के तहत चुनाव आयोग के कर्मचारी घर-घर जाकर ऐसे वोटरों से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट करवाएंगे, जिन्होंने घर से वोट डालने के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किया है. 

मतदान की यह विशेष प्रक्रिया दक्षिण पश्चिमी जिले से शुरू हुई है. हर जिले में मतदान का यह अभियान तीन-तीन दिन चलेगा. बता दें दिल्ली में 85 साल से अधिक उम्र के 1 लाख 10 हजार वोटर हैं. इन सभी वोटरों को एक खास विकल्प मिला हुआ है. इसके मुताबिक ये लोग घर से ही बिना पोलिंग बूथ पर जाए वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग मतदान की इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराएगी.

दिव्यांग वोटर लगभग 80 हजारऐसे लगभग 6400 आवेदन चुनाव आयोग को मिले थे, जिसमें वोटरों ने मांग की थी कि उनके लिए घर पर बैठे वोटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए. वहीं दिल्ली भर में दिव्यांग वोटरों की संख्या लगभग 80 हजार है. इनमें से लगभग एक हजार वोटरों ने यह इच्छा जाहिर की और चुनाव आयोग से मांग की. जिला चुनाव अधिकारी किन्नी सिंह ने बताया, "जनकपुरी में कुछ टीमों के साथ मैं खुद 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों की वोटिंग कराकर आ रही हूं. कुछ लोगों से मैंने बात भी की."

5 फरवरी को होगा मतदानदिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इस बार दिल्ली में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच है लेकिन कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना पूरा दम-खम लगाया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक और वारदात, MCD ऑफिस के पास लूट का विरोध करने पर दंपती पर चाकू से हमला