Delhi Election Voter Turnout: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार (5 फरवरी) की सुबह 7.00 बजे से वोटिंग जारी है. चार घंटे बाद यानी सुबह 11.00 बजे तक औसत मतदान 19.95 फीसदी हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुआ है, जहां 24.87 परसेंट वोट पड़े. वहीं, सबसे कम मतदान सेंट्रल दिल्ली में हुआ, जहां 16.46 वोट पड़े.
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11.00 बजे तक औसतन मतदान प्रतिशत 19.95 हुआ है. जिलावार वोटिंग परसेंट कुछ इस प्रकार है-
सेंट्रल दिल्ली: 16.46पूर्वी दिल्ली: 20.03नई दिल्ली: 16.80उत्तर दिल्ली: 18.63उत्तर पूर्वी दिल्ली: 24.87उत्तर पश्चिमी दिल्ली: 19.75शाहदरा: 23.30दक्षिण दिल्ली: 19.75दक्षिण पूर्वी दिल्ली: 19.66दक्षिण पश्चिमी दिल्ली: 21.90पश्चिमी दिल्ली: 17.67
फर्जी वोट के आरोपदिल्ली चुनाव मतदान के बीच राजनीतिक दल लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. एक ओर सीलमपुर में बीजेपी नेताओं का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने बुर्के वाली महिलाओं को बुलाकर फर्जी वोट डलवाए हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी के सर्वोदय स्कूल में फर्जी वोटर स्लिप लेकर घूम रहे दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक फर्जी वोट डलवाने की फिराक में थे. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों आरोपी युवक किस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं.
'जो काम करेगा, उसे वोट मिलेगा'- अरविंद केजरीवालमतदान करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों से अपील करते हैं कि वोट डालने जरूर जाएं. दिल्ली के विकास के लिए मतदान जरूरी है." साथ ही, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो काम करेगा, जनता उसे ही वोट देगी. वहीं, सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं. वे गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे और सही नेता का ही चुनाव करेंगे.
यह भी पढ़ें: Exit Poll Delhi: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली चुनाव का Exit Poll? एक क्लिक में जान लें