Delhi Election Exit Poll Live Streaming Time: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार, 5 फरवरी को मतदान हो रहे हैं. दिल्ली की जनता सुबह 7.00 बजे से ही अपना विधायक और अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर लाइन लगाए खड़ी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है.

इसी बीच जनता के मन में सवाल है कि उनके वोट इस बार किसके हाथ में सत्ता की कमान सौपेंगे? यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा, जब मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आएंगे.

एबीपी न्यूज की ओर से बुधवार शाम 6.00 बजे से एग्जिट पोल लाइव हो जाएगा. इस दौरान हर एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे के आंकड़े जारी किए जाएंगे, जिन्हें आप एबीपी न्यूज के टीवी चैनल, एबीपी लाइव वेबसाइट (हिन्दी और इंग्लिश), एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम अकाउंट और फेसबुक अकाउंट पर भी देख सकते हैं. 

कहां कहां देख सकते हैं एग्जिट पोल नतीजे

लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp

एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp

एबीपी लाइव (हिंदी): https://www.abplive.com//amp

एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc

आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एग्जिट पोल नतीजे के लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.

एबीपी लाइव एक्स (पहले ट्विटर): https://x.com/abplive

एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/

एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/

दिल्ली की कुछ विधानसभा सीटें हैं, जिनपर जनता की निगाहें टिकी हुई हैं. अरविंद केजरीवाल बनाव प्रवेश वर्मा बनाम संदीप दीक्षित वाली नई दिल्ली सीट हो, आतिशी बनाम रमेश बिधूड़ी बनाम अलका लांबा वाली कालकाजी सीट हो, मोहन सिंह बिष्ट बनाम ताहिर हुसैन वाली मुस्तफाबाद सीट हो या फिर अमानतुल्लाह खान बनाम अरीबा खान बनाम मनीष चौधरी की ओखला सीट हो, जनता यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार विधायक कौन बनेगा. बिजवासन सीट पर बागी नेता कैलाश गहलोत, सुरेंद्र भारद्वार और देवेंद्र सहरावत के बीच भी कड़ा मुकाबला है.

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 Voting: आज बंद रहेगा विश्व पुस्तक मेला, 6 फरवरी से क्या रहेगी टाइमिंग, जान लें डिटेल