Delhi Poll 2025: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपनी एक टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली है. शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ''मेरे सभी पूर्वांचली भाई बहनों को हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं. मेरे शब्दों से दुख हुआ और पीड़ा पहुंची. मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहता. आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है. प्यार, स्नेह और सम्मान का रिश्ता है.''

'एक्स' पर वीडियो संदेश में शहजाद पूनावाला ने कहा, '' मैं  यूपी-बिहार के लोगों, विशेषकर जो मेहनतकश लोगों को सम्मान देता हूं. यह मेरे चरित्र और जिंदगी से स्पष्ट है फिर भी शब्दों से जो चोट पहुंची है. उन शब्दों के लिए बहुत-बहुत क्षमा मांगता हूं.''

शहजाद पूनावाला पर आप ने आरोप लगाया था कि उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान आपत्तिजनक बात कही थी. डिबेट में शहजाद की बहस आप के ऋतुराज झा से होने लगी. सरनेम को लेकर शहजाद की ऋतुराज से बहस होने लगी. इसी दौरान आपत्तिजनकर टिप्पणी शहजाद ने कर दी. आप सांसद संजय सिंह ने शहजाद पूनावाला की टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर पूर्वांचलियों को गाली देने का आरोप लगाया था.

जेडीयू ने की थी कार्रवाई की मांग

मामले ने तूल पकड़ा तो क्या विपक्ष और सहयोगी दल भी बीजेपी को घेरने लगे. जेडीयू ने भी पूनावाला पर कार्रवाई की मांग की. जेडीयू ने कहा कि उनके बयान से पूर्वांचल के लोग नाराज हैं.

मनोज तिवारी की आई कड़ी प्रतिक्रिया

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो जारी कर कहा था कि शहजाद को माफी मांग लेनी चाहिए. मनोज तिवारी ने कहा, ''शहजाद पूनावाला के कहे हुए शब्द की निंदा करता हूं. कोई कितना भी उकसाए लेकिन पार्टी उम्मीद करती है कि कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और अपनी मर्यादा बनाए रखें. मैं चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांग लें.''

ये भी पढ़ें- BSP Candidate List Delhi: बीएसपी ने दिल्ली की 69 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट