Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में आरोपों का सियासी संग्राम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से आप प्रत्याशी आतिशी के चुनावी एजेंट ने कल चुनाव आयोग को पत्र लिख कर दावा किया था कि रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा में अपना चुनावी दफ्तर पोलिंग बूथ से सिर्फ 80 मीटर दूर खोल रखा है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है ऐसे में बिधूड़ी पर कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री आतिशी के सचिव ने यह भी दावा किया था कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक मतदान केंद्र से प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय की दूरी कम से कम 200 मीटर होनी चाहिए.

ऐसे में आज एबीपी न्यूज ने इस मामले की पड़ताल की, तो हमारी पड़ताल में सामने आया कि जहां कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का चुनावी कार्यालय मतदान केंद्र से 90 मीटर की दूरी पर ही है तो आम पार्टी के ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज का चुनावी कार्यालय तो मतदान केंद्र के ठीक सामने है.आज की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी स्थित रमेश बिधूड़ी के कार्यालय के बाहर एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की और दावा किया कि रमेश बिधूड़ी का कार्यालय आचार संहिता का उल्लंघन है ऐसे में उसे उन्हें उम्मीद है कि चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर इसे हटाएगा.

आप कार्यकर्ताओं और नेताओं का लगा रहता है जमावड़ा आम आदमी पार्टी के दावों को अगर सच मान ले तो एबीपी न्यूज को पड़ताल में चिराग दिल्ली स्थित दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का चुनावी कार्यालय मतदान केंद्र के ठीक सामने और गेट से 10 कदम की दूरी पर मिला. चिराग दिल्ली में दिल्ली नगर निगम का सह शिक्षा विद्यालय है जो कि मतदान केंद्र है और चिराग दिल्ली गांव के वोटर यहां मतदान के दिन वोट डालेंगे. इसी मतदान केंद्र के ठीक सामने सौरभ भारद्वाज का चुनावी कार्यालय स्थित है जहां पर आप कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है.

हमारी पड़ताल के दौरान मतदान केंद्र के बाहर बने कार्यालय में हमारी मुलाकात मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी यशवंत पटवारी से हुई जिन्होंने पुष्टि की कि यह सौरभ भारद्वाज का चुनावी कार्यालय है और यहां कार्यकर्ता इकट्ठा होते हैं. इसी तरह आप कार्यकर्ता और चिराग दिल्ली के निवासी उमेश ने भी हमें बताया कि सौरभ भारद्वाज के चुनावी कार्यालय के सामने बना MCD स्कूल मतदान केंद्र है जहां हर चुनाव में वोट डाले जाते हैं.

चुनाव आयोग की मिली है लिखित अनुमति सौरभ भारद्वाज का मतदान केंद्र के सामने बना अस्थाई चुनावी कार्यालय बहुमंजिला मकान के बेसमेंट में बना हुआ है. जहां पर प्रचार सामग्री से लेकर कार्यकताओं के बैठने और अन्य कार्यों के लिए कम्प्यूटर तक इंतजाम है. इतना ही नहीं हमारी पड़ताल में यह भी सामने आया कि जहां रमेश बिधूड़ी के चुनावी कार्यालय को चुनाव आयोग की लिखित अनुमति मिली हुई है तो मतदान केंद्र के बाहर बने सौरभ भारद्वाज के इस कार्यालय को भी चुनाव आयोग की लिखित अनुमति मिली है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए CTI चलाएगा अभियान, बाजारों के लिए की ये पेशकश