Delhi BJP Candidates List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सभी दल चुनावी प्रचार में अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी गुरुवार (16 जनवरी) को अपने 11 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर सकती है. माना जा रहा है इस सीट पर कई नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं.

दिल्ली विधानसभा सभा चुनाव की लिस्ट बीजेपी आज दोपहर तक जारी कर सकती है. इस लिस्ट में पार्टी शाहदरा से संजय गोयल, गोकुलपुरी से प्रवीण निमेश, वजीरपुर से सतीश गर्ग, दिल्ली कैंट से मनीष सिंह या भुवेश तंवर को टिकट दे सकती है. 

मिनाक्षी लेखी को यहां से मिल सकता है टिकटइसके अलावा बीजेपी दिल्ली चुनाव में ग्रेटर कैलाश से सौरभ भरद्वाज के सामने मिनाक्षी लेखी या आरती मेहरा को चुनावी मैदान में उतार सकती है. चर्चा ये भी है कि इस आखिरी लिस्ट में बीजेपी कई चौंकाने वाले नाम का ऐलान कर सकती है.

इससे पहले हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (11 जनवरी) को 29 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी. इसके बाद एक सीट मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को उतारा था. अब तक पार्टी कुल 59 उम्मीदवार उतार चुकी है. 

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा था, जबकि हरीश खुराना को मोतीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था. वहीं हाल ही में आप से बीजेपी में शामिल हुई प्रियंका गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया था.

किसे कहां से दिया टिकटइसी तरह तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, नरेला से राज करण खत्री, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, चांदनी चौक से सतीश जैन, सुल्तानपुर माजरा (अजा) से कर्म सिंह कर्मा, मुंडका से गजेंद्र दराल, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, हरिनगर से श्याम शर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मादीपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.