Sanjay Singh On BJP: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार (19 जनवरी) को आरके पुरम, मेहरौली और छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से AAP प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने की अपील की. 

उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वह महिलाओं की तरह सभी छात्रों को बस में यात्रा फ्री में कराएंगे. संजय सिंह ने लोगों से कहा कि आप की सरकार बनने पर हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह मिलेगा."

ओरिजनल के  सामने डुप्लिकेट की क्या जरूरत?

आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, "पहले सरकारी स्कूलों में मकड़ी के जाले लगे होते थे, लेकिन आज उन्हीं स्कूलों को अरविंद केजरीवाल ने शानदार बना दिया है. बीजेपी कह रही है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वहीं हम भी करेंगे. जब ओरिजनल मौजूद है तो डुप्लिकेट की क्या जरूरत है?"

'ऐसे मिला वोट का अधिकार'

संजय सिंह ने कहा कि आपको 5 फरवरी को वोट डालने के लिए जाना है. आपको वोट की ताकत दिलाने और देश को आजाद कराने के लिए भारता माता के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी. शहीद ए आजम भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र ने अपनी कुर्बानी दी. हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने फांसी के फंदे को चूमा.  तब जाकर हमें आजादी और वोट का अधिकार मिला. 

'संविधान से चलेगा देश' आप नेता ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया. ताकि देश उसी के मुताबिक चलेगा. यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि संविधान को पीछे रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चाहते हैं कि उनके फरमान से यह देश चलेगा. आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कहता है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के फरमान से नहीं, बल्कि बाबा साहब के संविधान से यह देश चलेगा. 

'बीजेपी को सिर्फ गाली देना आता है' 

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ गाली देना आता है. बीजेपी का एक उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी है. वह हमारी महिला सीएम को गाली दे रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को गाली दे रहा है. शनिवार को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी के ऊपर पत्थर फेंककर उनपर हमला किया गया. 

दिल्ली के दंगल में 18 फीसदी उम्मीदवार दागी, जानें- किस पार्टी ने दिए क्रिमिनल्स को सबसे ज्यादा टिकट?