Delhi Election 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को मॉडल टाउन, बादली और रोहिणी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मेगा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता एक बार फिर झाड़ू का बटन दबाकर अपने बच्चों की किस्मत अरविंद केजरीवाल के सुरक्षित हाथों में देने का काम करेगी.

सीएम मान ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही एक ऐसे नेता हैं, जो स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की बात करते हैं. बीजेपी वाले तो केवल जुमले सुनाते हैं. दिल्ली के लोग इन पर भरोसा न करें. पिछली बार देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की गलियों में घूम-धूमकर पर्चे बांटे थे. इसके बाद भी बीजेपी जीत नहीं पाई. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में हमने अपनी गारंटी से ज्यादा काम करके दिखाया है. पंजाब की महिलाओं को एक हजार रुपये भी जल्द देंगे.

बीजेपी की बात पर भरोसा नहीं- सीएम मान

मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के इकलौते नेता हैं जो स्कूल, अस्पताल, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली और पानी की बात करते हैं. बीजेपी के लोग जुमले सुनाते हैं कि हर आदमी के खाते में 15 लाख रुपये आ जाएंगे. अब कह रहे हैं कि महिलाओं को 2500 रुपये दे देंगे, इनकी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसलिए 5 फरवरी को सभी को झाड़ू का बटन दबाना है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही झाड़ू का बटन दबाओगे समझ लेना कि आपने अगले पांच साल के लिए अपने बच्चों की किस्मत अरविंद केजरीवाल के सुरक्षित हाथों में दे दी. वो किस्मत लिखने वाला बंदा है. गलत हाथों में बच्चों की किस्मत मत दे देना. ये सबकुछ छीनने वाले लोग हैं. कोई पढ़ाई या अस्पतालों की बात नहीं करता, ये केवल लड़ाई की बात करते हैं, लेकिन हम लड़ाई वाले नहीं, पढ़ाई वाले लोग हैं. हम लोग आपके बीच से ही निकले हुए हैं.

दिल्ली में 2015 जैसा माहौल- भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि पूरी दिल्ली में भारी उत्साह है. यह उत्साह मैंने 2022 में पंजाब चुनाव में देखा था. 2020 में दिल्ली के चुनाव में देखा था. 2015 में भी मैंने यही माहौल देखा है जब मैं एमपी था. प्रवेश वर्मा जूते और पैसे बांट रहे हैं. क्या वो दिल्ली के लोगों को बिकाऊ समझते हैं? यह लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है. जनतंत्र में लोग बड़े हैं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से तीन बार के विधायक हैं, अब चौथी बार उनकी सरकार भी बनेगी, रिकॉर्ड भी बनेगा और 60 से ऊपर सीटें भी आएंगी.

पिछले चुनाव में देश के गृह मंत्री ने दिल्ली की गलियों में पर्चे बांटे थे, फिर भी नहीं जीत पाए थे. इस बार भी सारे आएंगे, लेकिन नहीं जीतेंगे. दिल्ली के लोग नफरत फैलाने वालों को कभी पसंद नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी सर्वे में नहीं, सीधे सरकार में आती है.

पंजाब में भी गारंटी से ज्यादा काम करके दिखाया- पंजाब सीएम

भगवंत मान ने कहा कि हमने पंजाब में भी गारंटी से ज्यादा काम करके दिखाया है. अपनी सरकार के बजट के अनुसार मैं महिलाओं को एक हजार रुपये भी लागू कर दूंगा, लेकिन क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आ गए? मैंने पंजाब में 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए, जिसकी हमने गारंटी भी नहीं दी थी. वो टोल प्लाजा नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. पंजाब और आस-पास से लोग वहां जाते थे, उनका भी टोल लगता था. अब एक दिन में लोगों के 62 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'कमल का बटन न दबाना नहीं तो सभी...', अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला